शुभमन (कप्तान), संजू, अभिषेक, हार्दिक, कुलदीप, सुंदर ... 9 से शुरू एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 31 Jul 2025, 01:06 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:35 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीखें सामने आ चुकी है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारिया शुरु कर दी है. टीम इंडिया (Team India) भी अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले संभावित भारतीय टीम का 15 सदस्यीय दल सामने आ चुका है.
इस दौरे के सजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. जबकि अभिषेक शर्मा को रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. आइए एशिया कप 2025 से पहले भारत के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें चयनकर्ता टीम में शामिल सकते हैं.
9 सितंबर से Asia Cup 2025 का होगा आगाज
क्रिकेट गलियारों से लेकर गली चौराहाए पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की चर्चा जोरों पर है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 28 सितंबर को होगा.
इस टूर्नामेंट के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात औक (यूएई) औरअबू धाबी में खेले जाएंगे. इस बार भारत समेत 8 टीमें हिस्सा होंगे. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में 4 टीमें होंगी. जबकि पाकिस्तान और भारत को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
सूर्या नहीं गिल को चुना जा सकता है कप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के कप्तान रूप में एक बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है. हाल ही में शुभमन गिल को टेस्ट प्रारूप में परमानेंट कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. सुत्रों की माने तो गिल को एशिया कप 2025 में कप्तान चुन सकता है. जबकि सूर्यकुमार यादव को बतौर बल्लेबाज स्क्वाड में शामिल किया जा सकते हैं.
शुभमन गिल कप्तानी के मामले में पूरी तरह से परिपक्व है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में गुजरात के लिए कैप्टेंसी करते हैं. हाल हीं में टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने से पहले साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज कप्तान नियुक्त किया गया था. अब बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ी जिम्मेजारी सौंप सकते हैं.
संजू, अभिषेक, हार्दिक, कुलदीप -सुंदर के पास बड़ा मौका
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabbh Pant) इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए हैं. उनके पैर में फ्रैक्चर हैं. जिसकी वजह से वह लंबे समय से मैदान से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह कीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को चुना जा सकता है.
उन्होंने टी20 प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खास पहचान बनाई. पिछेले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले थे. उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कमाल की बल्लेबाजी की और यादगार शतक बनाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इनके अलावा स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को चुना जा सकता हैं.
एशिया कप 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : ओवल में अपना फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे करुण नायर, इस खिलाड़ी के कारण गंभीर अभी निरंतर देंगे टीम इंडिया में मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर