शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), विराट, रोहित, जडेजा, जसप्रीत, .... न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा

Published - 12 Aug 2025, 04:11 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:23 PM

Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 तारीख से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम की मुख्य चयनसमिति ने कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया है तो उप कप्तान के पद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है।

हालांकि, खास बात यह है कि बोर्ड ने स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह दी है, जबकि रोहित इस बार सिर्फ एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, रोहित-विराट के अलावा दल में रवींद्र जडेजा, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

शुभमन-पंत पर दिखाया भरोसा

न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर कप्तानी के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चुन सकते हैं।

दरअसल, गिल वनडे में 59 की औसत से रन बना रहे हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि वनडे टीम के उप कप्तान के तौर पर फिलहाल गिल सेवाएं दे रहे हैं। मगर टेस्ट में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन के बाद अब गिल को वनडे टीम का भी फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को 16 सदस्यीय दल में शामिल कर सकते हैं। पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे। मगर कीवी टीम के खिलाफ वह न सिर्फ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, बल्कि उप कप्तान की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं।

रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

विराट-रोहित को भी मिल सकती है जगह

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान में वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बतौर खिलाड़ी चुना जा सकता है।

दरअसल, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले 7 मई को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था तो 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट को अलविदा कहकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं।

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज अगले साल 11 जनवरी से शुरू होगी। श्रृंखला का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट के मैदान पर होगा।

वहीं, तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। बता दें कि, इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2024 के अंत में भारत का दौरा किया था, जहां तीन मैच की टेस्ट सीरीज में उन्होंने क्लीन स्वीप किया था। अब टीम इंडिया (Team India) के पास उस शर्मनाक हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा।

Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

नोट: हमारे द्वारा ऊपर दी गई टीम केवल संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 202

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे11 जनवरी 2026वडोदरा
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026राजकोट
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026इंदौर

रोहित-विराट पर चला BCCI का डंडा, वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा बनने के लिए रखी ये शर्त सामने

Tagged:

shubman gill bcci INDIA VS NEW ZEALAND odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

11 जनवरी से 18 जनवरी तक

शुभमन गिल

ऋषभ पंत