शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), ऋतुराज, जसप्रीत.... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Published - 09 Sep 2025, 01:08 PM | Updated - 09 Sep 2025, 11:35 PM

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही. वहीं अब आगामी दिनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत का दौरान करना है.
इस सीरीज के लिए चयनकर्ता स्क्वाड में कई बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं. आइए भारत और अफ्रीका (IND vs SA 2025, Test Series) के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
Team India कब अफ्रीका से खेली 2 टेस्ट?
साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया (Team India) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज डब्लूटीसी 2025 का हिस्सा होगी. इस दौरे के लिए साउथ अफ्राका क्रिकेट टीम को नवंबर में भारत के दौरे पर आना है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 नवंबर से शुरू होगा जो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
जबकि टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी, बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस सीरीज में कप्तान के रूप में रूर में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. जिन्हें जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट प्रारूप में नया कप्तान बनाया गया था. वहीं उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना जा सकता है.
ऋषभ और ऋतुराज की Team India में वापसी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैं चोटिल हो गए थे. बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर में गेंद लग गई थी. जिसकी वजह से उनका पैर में फ्रैक्चर हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर होना पड़ाय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं.
उनकी अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. जबकि घरेलू क्रिकेट में शानदाक फॉर्म में दिख रहे गायवाड़ को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दलीप ट्रॉफी 2025 में गायकवाड़ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि गायकवाड ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनका इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित दल
कभारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
IND vs SA 2025 : शेड्यूल यहा देखें
क्रम | मैच प्रकार | तारीख | स्थान (स्टेडियम) | समय (IST) |
---|---|---|---|---|
1 | पहला टेस्ट | 14–18 नवंबर 2025 | कोलकाता, ईडन गार्डन्स | सुबह 9:30 बजे IST (04:00 GMT) |
2 | दूसरा टेस्ट | 22–26 नवंबर 2025 | गुवाहाटी, बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम | सुबह 9:30 बजे IST (04:00 GMT) |
3 | पहला ODI | 30 नवंबर 2025 | रांची, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स | दोपहर 1:30 बजे IST (08:00 GMT) |
4 | दूसरा ODI | 3 दिसंबर 2025 | रायपुर, शाहिद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम | दोपहर 1:30 बजे IST (08:00 GMT) |
5 | तीसरा ODI | 6 दिसंबर 2025 | विशाखापत्तनम, ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम | दोपहर 1:30 बजे IST (08:00 GMT) |
6 | पहला T20I | 9 दिसंबर 2025 | कटक, बाराबати स्टेडियम | शाम 7:00 बजे IST (13:30 GMT) |
7 | दूसरा T20I | 11 दिसंबर 2025 | न्यू चंडीगढ़, महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 7:00 बजे IST (13:30 GMT) |
8 | तीसराT20I | 14 दिसंबर 2025 | धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम | शाम 7:00 बजे IST (13:30 GMT) |
9 | चौथा T20I | 17 दिसंबर 2025 | लखनऊ, अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम | शाम 7:00 बजे IST (13:30 GMT) |
10 | पांचवां T20I | 19 दिसंबर 2025 | अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम | शाम 7:00 बजे IST (13:30 GMT) |
यह भी पढ़े : Team India के लिए एशिया कप 2025 जीतना होगा मुश्किल, इस वजह से गंवानी पड़ सकती है ट्रॉफी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर