शुभमन (कप्तान), ऋषभ, बुमराह, केएल, यशस्वी, जुरेल.... मेनचेस्टर टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 13 Jul 2025, 02:43 PM | Updated - 13 Jul 2025, 03:02 PM

Table of Contents
Manchester Test: मैनचेस्टर के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट जारी है। लेकिन इसी बीच मैनचेस्टन में खेले जाने वाले मैच के लिए 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड सामने आई है। जिसमें दो युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है, जिन्हें कप्तान शुभमन गिल और हेड को गौतम गंभीर खेलने का मौका दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच हेड कोच का बड़ा फैसला, स्टार तेज गेंदबाज को किया टीम से बाहर
Manchester Test के लिए टीम का ऐलान

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच लीड्स में मेजबान टीम इंग्लैंड ने जीता। दूसरा मैच एजबेस्टन में भारतीय टीम ने अपने नाम करके सीरीज 1-1 से बराबर की है। अब दोनों टीमों के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट जारी है। इसी बीच मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए बीसीसीआई की द्वारा घोषित की गई 18 खिलाड़ियों की टीम सामने है।
इसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ही कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, ऋषभ पंत को टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है। बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस स्क्वाड में 8 बल्लेबाज, 6 गेंदबाज और 4 ऑल राउंडर खिलाड़ियों को स्थान दिया है। वहीं, सीरीज में दो युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत समेत 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले सामने आई 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड में कुल 8 बल्लेबाजों को स्थान दिया गया है। इसमें तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। उप-कप्तान ऋषभ पंत के साथ ही केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी टीम में मौका मिला है। वहीं, बतौर बल्लेबाज टीम में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर को मौका मिला है।
4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई ने 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को चुना गया है।
हालांकि, मुमकिन है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाए। गेंदबाज ने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वो इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे। वो लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट का हिस्सा है। अब मैनचेस्टर में संभव है कि उन्हें आराम दे दिया जाए।
Manchester Test के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Tagged:
team india bcci Ind vs Eng England vs India Manchester Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर