शुभमन (कप्तान), पंत (उपकप्तान), हर्षित, श्रेयस, अक्षर..., वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम फिक्स
Published - 27 Aug 2025, 12:38 PM | Updated - 27 Aug 2025, 12:59 PM

Table of Contents
West Indies Team: भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2025 में जीत दर्ज करने के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ये आगामी टूर्नामेंट खेलने वाली है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, जबकि टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलेगी। एशिया कप के बाद टीम इंडिया का टारगेट वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर करने के बाद अब टेस्ट टीम कैरेबियाई टीम (West Indies Team) के खिलाफ जीत के लिए तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में ये श्रृंखला खेली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में शामिल 17 खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा है। किन 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है? जानिए....
2 अक्टूबर से होगी West Indies सीरीज की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है। भारत की मेजबानी में टीम इंडिया ये सीरीज खेलने वाली है। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और श्रृंखला का दूसरा मैच अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से होगा। शुभमन गिल के हाथ में इस सीरीज का कप्तानी दी जाएगी, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
ऋषभ पंत होंगे टीम के उप-कप्तान
बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की उप-कप्तानी सौंपी थी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पंत ही टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी की पूरी संभावना है। उन्होंने ये पद मिलने के बाद काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। गौतम गंभीर द्वारा खिलाड़ी की बतौर विकेटकीपर भी टीम में जगह पक्की है।
श्रेयस अय्यर की हो सकती है टीम में वापसी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी की होगी। केएल और यशस्वी सलामी बल्लेबाजी संभालेंगे। वहीं, पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। साथ ही ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर की इस घरेलू सीरीज में वापसी संभव है। अभिमन्यु ईश्वरन को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
शमी की वापसी मुश्किल और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी का दारोमदार कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा का होगा। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल होंगे।
इस सीरीज में भी मोहम्मद शमी की टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में शामिल किया जाएगा। साथ ही अर्शदीप को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
West Indies Team के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा
भारत बनाम West Indies शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन घरेलू मैदान पर ये सीरीज आयोजित होनी है। ऐसे में इन 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में सेलेक्टर्स द्वारा मौका मिलने की उम्मीद है। लेकिन ये एक संभावना है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें- West Indies टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI देगा बड़ा मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर