शुभमन (कप्तान), केएल (उपकप्तान), सिराज, पंत प्रसिद्ध, यशस्वी को आराम... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम आई सामने

Published - 09 Aug 2025, 05:43 PM

West Indies Test Series

West Indies Test series: युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल एंड कंपनी ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज को दो-दो की बराबरी पर समाप्त की।

अब टीम का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test series) में क्लीन स्वीप करना होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है।

टीम की बागडोर एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में होगी तो केएल राहुल को इस दौरे के लिए टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है, साथ ही सिराज, पंत, प्रसिद्ध और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया जा सकता है।

शुभमन कप्तान, केएल बने उप कप्तान!

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज (West Indies Test series) में टीम इंडिया की बागडोर एक बार फिर युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। यह पहला मौका होगा जब गिल भारतीय सरजमीं पर टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

दरअसल, टीम के नियमित उप कप्तान पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और मेडिकल टीम ने उन्हें 6 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी थी। ऐसे में पंत को रिकवरी के बाद इस श्रृंखला से भी आराम दिया जा सकता है। वहीं, केएल राहुल पहली टीम के उप कप्तान के किरदार में नजर आ सकते हैं।

सिराज,पंत, प्रसिद्ध ,यशस्वी को आराम

इंग्लैंड दौरे पर जहां प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और उप कप्तान ऋषभ पंत ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था तो गेंद से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपा कर रख दिया था।

द ओवल के मैदान पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध ने धमाकेदार गेंदबाजी कर मैच का परिणाम ही बदलकर रख दिया था, जिसके चलते टीम इंडिया श्रृंखला को दो-दो की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही थी।

हालांकि, अब वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली सीरीज (West Indies Test series) से इन चारों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और इनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन भरोसा जता सकता है।

कब शुरू हो रही है West Indies Test series?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test series) का पहला मुकाबला दो अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब भारत और वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को सौंपी गई है।

यहां पर भारत और वेस्टइंडीज 10-14 अक्टूबर के बीच मुकाबले खेलेगी। बता दें कि, यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2013 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट सीरीज (West Indies Test series) खेलने वाली है।

आखिरी बार वेस्टइंडीज ने नवंबर 2013 में कोई टेस्ट सीरीज खेली थी और खास बात यह है कि यह सचिन तेंदुलकर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी थी, क्योंकि इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

केएल राहुल (उप कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

India vs West Indies टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला टेस्ट2-6 अक्टूबर, 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबर, 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीसुबह 9:30 बजे

करुण नायर की छुट्टी करने आ रहा है यह टैलेंटेड खिलाड़ी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गंभीर कराएंगे डेब्यू

Tagged:

shubman gill rishabh pant India vs West Indies West Indies Test Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर