शुभमन (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), विराट, रोहित, हर्षित.... साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 17 Oct 2025, 09:26 AM | Updated - 17 Oct 2025, 11:34 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। टीम ने जमकर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है

भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब वनडे सीरीज खेलेगी Team India?

भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के दौरे पर वनडे T20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने आना है। सबसे पहले टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। उसके बाद वनडे और T20 श्रृंखला भी खेली जानी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इसी सीरीज में भारत (Team India) क्या हो सकती है आपको विस्तार से बताते हैं।

शुभमन गिल होंगे टीम के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। कुछ ही दिनों पहले गिल को भारत की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज गिल की बतौर वनडे कप्तान पहली श्रृंखला होगी।

यह भी पढ़ें : सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), हार्दिक, सिराज.... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया हुई पक्की

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम में शुभ्मन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत इन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अगर उनके अच्छे रन बन जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑलराउंडर्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर भारतीय टीम के ऑलराउंडर की बात की जाए तो टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है जो फिलहाल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में चुना जा सकता है। बीते कुछ समय में इन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

वहीं अब अगर भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ इस तरह का हो सकता है भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल,केएल राहुल,ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली 20 टीमें हुई पक्की, भारत-पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया समेत इन देशों ने किया क्वालिफ़ाई

Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। CA हिंदी इस स्क्वाड की पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA cricket news

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।