शुभमन (कप्तान), अभिषेक, संजू, तिलक, ऋषभ, हार्दिक... एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 25 Jul 2025, 07:00 AM

शुभमन (कप्तान), अभिषेक, संजू, तिलक, ऋषभ, हार्दिक... एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं इस सीरीज के भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलते हुए नजर आ सकती है. संभावित शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप की शुरुआत इस साल सितंबर में होने की संभावना है.

उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऐसे 15 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया जो इस टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. आइए एक नजर भारत के संभावित दल पर डाल लेते हैं.

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिल सकती है. दरअसल, टी20 प्रारूप में नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने हाल ही में हर्निया की सर्जरी कराई है. अगर सूर्या पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो यादव को स्पोर्ट्स हर्निया ( (Sports Hernia) की वजह से आराम दिया जा सकता है.

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को हाल ही में टेस्ट प्रारूप में कप्तान चुना गया है. आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तानी करते हैं. जबकि पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे में 4-1 से सीरीज जीती थी. वहीं एशिया कप 2025 में कैप्टेंसी मिलती है तो गिल की पूरी कोशिश रहेगी भारत को एशिया कप का खिताब जीताया जाए.

अभिषेक शर्मा पर होगी चयनकर्ताओं की नजर

सीनियर खिलाड़ियों के रिटारमेंट लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. इस दौरान चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को चांस दिया. इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.

हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की. जो पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक शैली की बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल डेब्यू करने का मौका मिला. जहां अभिषेक ने दूसरे टी20 मैच में ही शतक ठोक दिया. ऐसे में उन्हें एशिया कप 2025 में मौका मिलता है तो भारत की ओर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

एशिया कप 2025 से बाहर ऋषभ पंत, 1 साल में 3 T20I शतक लगाने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

इन युवा को मिल सकती है जगह

टी20 में 3 शतक जमाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उन्हें चांस दिया जा सकता है. जबकि, नंबर-3 पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को खेलते हुए देखा जा सकता है.उन्होंने इस पोजिशन पर काफी रन बनाए हैं.

बता दें कि तिलक वर्मा ने 25 टी20 मैचों की 24 पारियों में करीब 50 की औसत से 749 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 फिफ्टी देखने को मिली है. वहीं इनके अलावा युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रियान पराग (Riyan Parag) को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी T20 फॉर्मेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल

ओपनिंग : अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन

मिडिल‑ऑर्डर : शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग

ऑल राउंडर : हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल

कीपर–बल्लेबाज़ : संजू समैसन, ऋषभ पंत

गेंदबाज़ी : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्वोई

यह भी पढ़े : आयरलैंड के साथ T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने 20 वर्षीय स्टार प्लेयर को दिया डेब्यू का मौका

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav Tilak Varma Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर