Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल का प्रदर्शन ज़िम्बाब्वे दौरे पर सांतवे आसमान पर रहा है. 3 मैचों की श्रृंखला के आखिरी वनडे मुकाबले में बल्लेबाज़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना शतक का खाता भी खोला है. जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गिल (Shubhman Gill) की सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना की है. जिस पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भी कॉमेंट कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया.
युवराज सिंह ने की Shubhman Gill की जमकर तारीफ
Finally!!! Well played @ShubmanGill u seriously deserved that Ton ! Congratulations on your first 💯 many more to come this is just a start 🤛 #indiavszim
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 22, 2022
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शुभमन गिल (Shubhman Gill) की तारीफ में लिखा,
"'फाइनली! शुभमन गिल तुम शानदार खेले, तुम सच में इस शतक के हकदार थे। पहले शतक के लिए बधाई, और भी बहुत आएंगे यह तो बस शुरुआत है."
बता दें कि युवी ने यह ट्वीट शुभमन गिल के शतक जड़ने के बाद पोस्ट किया था. ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इस पर देर रात कॉमेंट किया, और लिखा,
'पाजी ऐसा क्या समझाया इसको मान ही नहीं रहा".
Paaji Asa kya samjhaya isko maan he nahi rha 😄😉
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 22, 2022
वहीं पंत के इस कॉमेंट के चलते यूज़र्स ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके मज़े लेने लगे.
कुछ ऐसी रही शुभमन की शतकीय पारी
शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 134.02 के स्ट्राइक से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 97 गेंदों में 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है. जिसमें 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी शामिल है. हालांकि शुभमन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक 82 गेंदों में पूरा किया था.
इसके अलावा गिल को तीसरे मैच में "मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज़ पूरी होने के बाद "मैन ऑफ़ द सीरीज़" भी चुना गया था. शुभमन ने 122 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 परियों में 245 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक भी उनके बल्ले से देखने को मिला है.