Shubhman Gill: टीम इंडिया (Team India) के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) को भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा माना जाता है। रेड बॉल क्रिकेट में इस बल्लेबाज की क्लास का कोई मुकाबला नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में शुभमन गिल ने कई बड़ी और ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी थी, जिसे आज भी उनके रणजी करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक माना जाता है। अपनी इस पारी से उन्होंने तमिलनाडु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
Ranji Trophy में जड़ा था दोहरा शतक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubhman Gill) का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। उनके रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पंजाब की टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने 2018 में तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। उस मुकाबले में गिल ने दोहरा शतक जड़ा था। सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए गिल ने 328 गेंदों में 268 रन बनाए थे। जबकि अपनी पारी में उन्होंने इस दौरान 29 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
तमिनाडु और पंजाब के बीत रणजी ट्रॉफी 2018 का मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु 215 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पंजाब ने गिल के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 479 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में पंजाब की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे। जिसके चलते य मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Shubhman Gill पर होंगी नजरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजरें शुभमन गिल पर रहेंगी। गिल ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उनकी मौजूदा फॉर्म भी जबरदस्त है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन ना निकले हो लेकिन कंगारू धरती पर वह बड़ा धमाका कर सकते हैं।