Shubhman Gill: आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 मई मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें गुजरात ने 62 रनों के बड़े मार्जिन से एलएसजी को हराया है. इतना ही नहीं बल्कि इस जीत के साथ टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है. वहीं इस मैच में गुजरात की जीत में अहम योगदान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने एक महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर दिया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला.
Shubhman Gill बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी. फॉर्म में चल रहे रिद्धिमान साहा तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं उसके बाद मैथ्यू वेड भी पॉवरप्ले में ही वापस पवेलियन लौट गए. ऐसे में दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने हार नहीं माने, और ऐसी मुश्किल परिस्थिति में भी पिच पर डटे रहे.
जिसके चलते वह हलके-हलके अपनी लय में आ गए, और फिर उन्होंने अपने क्लास शॉट खेलना शुरू कर दिए. शुभमन अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने गुजरात को 144 के एक रिस्पेक्टेबल स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया. गिल ने 49 गेंदों का सामना कर 63 रन की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें 7 खूबसूरत चौके भी शामिल थे. वहीं दूसरी पारी में गुजरात ने लखनऊ को महज़ 82 रनों पर ही ढेर कर दिया. ऐसे में शुभमन गिल को उनकी इस गज़ब की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.
"टूर्नामेंट के शुरुआत में लोगों ने हमे फेवरेट नहीं माना था"
गुजरात टाइटंस और भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के शुरुआत में कितने लोगों ने आईपीएल का खिताब जीतने के लिए फेवरेट नहीं माना था. साथ ही उन्होंने कहा कि अब क्वालीफाई करके अच्छा लग रहा है. शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,
"जब आप अंत तक पिच पर डटे रहते हैं और अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करते हैं तो हमेशा ही काफी अच्छा लगता है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि शुरुआत में गेंद उतनी सीम करेगी. गेंद चारों ओर घूम रही थी, और फिर मुझे उम्मीद थी कि स्पिनरों को कुछ टर्न मिलेगा. मुझे लगता है कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. अगर क्रुणाल ने इसे पिच किया होता, तो यह ज़्यादा मुश्किल होता. इससे हमें सिंगल्स लेने में मदद मिली. बहुत से लोगों ने हमें आईपीएल 2022 के शुरुआत में टूर्नामेंट के लिए फेवरेट नहीं माना था लेकिन अब क्वालीफाई करना काफी अच्छा लग रहा है. मैदान सॉफ्ट था और मुझे पीठ में कुछ समस्या थी, लेकिन उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाएगा."