शुभमन गिल हो सकते हैं कोलकाता नाईट राइडर्स के अगले कप्तान, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिया संकेत
Published - 20 Aug 2020, 11:34 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे ही ये लीग अब अपनी चर्चा को आगे ले जा रहा है. आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने में अब तो एक महीनें से भी कम वक्त रह गया है ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारी में लगने की शुरुआत कर रही है. 19 सितंबर से आईपीएल का ये लीग शुरू होने जा रहा है जिसके पहले इसे लेकर सभी टीमों का प्रतिक्रिया का दौर भी तेज होता जा रहा है.
शुभमन गिल पर आईपीएल में रहेंगी खास नजरें
इसी बीच आईपीएल में दो बार ही चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेल रहे युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर हर किसी की नजरें हैं. शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में अपने आपको साबित करने में कोई कमी नहीं रखी है.
पंजाब के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का आने वाला सुपरस्टार माना जा रहा है. गिल ने जिस तरह से अंडर-19 विश्व कप के बाद आईपीएल में भी उन्होंने अपना रूप दिखाया है उससे तो एक बहुत ही बड़ी उम्मीद बन चुके हैं.
ब्रेंडन मैकुलम ने कहा शुभमन गिल में भी नेतृत्व का गुण
शुभमन गिल इस सीजन में कोलकाता के लिए और भी ज्यादा परिपक्वता के रूप में खेल सकते हैं. टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरी उम्मीदें हैं तो साथ ही नए मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम तो उन्हें इस सीजन में नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी सौंपने की बात भी कर रहे हैं.
वैसे केकेआर के कप्तान तो दिनेश कार्तिक ही हैं और वो इस बार भी कप्तानी करेंगे लेकिन जरूरत के वक्त शुभमन को भी इस तरह की काबिलियत वाला माना गया है। एक इंटरव्यू में ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि
"शुभमन गिल क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत अच्छा लड़का भी है। वो इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा। कम से कम थोड़ी क्षमता में ही। हालांकि वो युवा हैं लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि ये जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हैं।"
दिनेश कार्तिक ने भी पिछले दो सीजन में निभायी अच्छी भूमिका
मैकुलम ने आगे कहा कि
"आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है। ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे। "
दिनेश कार्तिक को लेकर मैकुलम का कहना है कि
"आपको ये समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा। मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में, वो भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में से एक हैं। वो अच्छे हैं किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेते हैं। वो शायद स्टारडम रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है यही डीके का व्यक्तित्व है। लेकिन वो केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वो दो साल में काफी अहम रहे हैं और उन्हें कुछ सफलता भी मिली हैं।"