3 कारण क्यों युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बन सकते हैं भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IND vs NZ: क्या Shubman Gill को मिलेगा पहले टेस्ट में मौका? चेतेश्वर पुजारा ने दिया ये जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक सुपर स्टार क्रिकेटर आए और चले गए टीम इंडिया कुछ क्रिकेटर ऐसे थे। जो भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बने। भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों ने काफी नाम कमाया।

भारतीय क्रिकेट में जब कोई युवा क्रिकेटर कमाल का प्रदर्शन कर रहा होता है तो उसको इन खिलाड़ियों जैसा बताया जाता है। हालांकि ज्यादातर बार ऐसा होता है की वह खिलाड़ी ज्यादा दिन तक बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते है, उनसे सुपर स्टार बनने की उम्मीद टूट जाती है।

इसी क्रम में आज हम बात करेंगे एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में जिसे भारतीय क्रिकेट टीम का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है। हम बात कर रहे है स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के बारे में जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत फैंस को काफी प्रभावित किया।

बेहतरीन टेक्निक से बल्लेबाजी करते है गिल

publive-image

शुभमन गिल फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट का हिस्सा है, हालांकि अभी उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। शुभमन गिल ने जब भी मौके मिले यह साबित कर दिया की, वह भारतीय क्रिकेट टीम के अगले स्टार बन सकते हैं।

शुभमन गिल ने कई बार इंडिया ए टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, कई बार बड़ी-बड़ी पारियाँ खेली। भारतीय क्रिकेट टीम ने जब भी उन्हे मौका दिया तो उन्होंने अपनी निरंतरता और टेक्निक से साबित किया की वह टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा बन सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में गिल ने दिखाई निरंतरता

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन किए। उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 2270 रन बनाए। इस दौरान वह 7 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके है। उनके आँकड़े फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 68.78 की औसत से बल्लेबाजी किए।

वहीं लिस्ट ए मैचों की बात करें तो 58 मैचों में 45.35 की औसत से 2313 रन बनाए। इस दौरान गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले। उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है की अगर उनको भारतीय वनडे टीम में मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर सकते है।

आईपीएल में ही दिख गई गिल में स्टार की झलक

publive-image

शुभमन गिल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो जब वह आईपीएल में आए थे उसी दौरान उनमें एक स्टार क्रिकेटर की झलक दिख गई थी। आईपीएल में कोलकाता का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कई पूर्व क्रिकेटर्स का दिल जीता। आईपीएल में देखते हुए कई क्रिकेटर ने उन्हे भविष्य का स्टार क्रिकेटर बताया।

गिल आईपीएल में खेलते हुए काफी टेक्निक और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हैं। इसको देखते हुए ऐसा लगता है की जो क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर भविष्य में बड़े खिलाड़ी बने वह शुरुआत में गिल जैसे ही खेलते थे। गिल को स्टार क्रिकेटर बनाने में भारतीय टीम की भी बड़ी भूमिका होने वाली है।

क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम जितना मौका शुभमन गिल को देगी वह उतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गिल के पास आने वाले कुछ सालों में स्टार क्रिकेटर बनने का मौका है। अब देखना दिलचस्प होगा की उनका भविष्य कैसा होता है।

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल