Shubhman Gill: शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 119 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 5वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12वां शतक पूरा किया। दूसरी पारी में स्पिनर्स के खिलाफ ये बल्लेबाज अलग ही रंग में नजर आया। उन्होंने स्पिनरों के प्लान को विफल करने के लिए कदमों का सहारा लिया और पुरानी शैली अपनाई। दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने इसे अपनी रणनीति का हिस्सा बताया।
यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल ने रचा इतिहास
स्पिनर्स के खिलाफ Shubhman Gill ने अपनाई ये रणनीति
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके बल्लेबाजी की, वह उनकी रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
"इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था तो विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलता था। यही रणनीति मैंने यहां अपनाई ही क्योंकि इस तरह के विकेट पर स्पिनर के लिए लय हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद कभी कभार ही टर्न ले रही थी।"
'मेरे लिए ऐसा करना आसान है'
शुभमन गिल स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वाइट बॉल क्रिकेट में भी उनकी ये कला देखी गई है। इसे लेकर गिल ने कहा,
जब मैं काफी युवा था तब से मैं इसका अभ्यास करता रहा हूं। मेरा कद लंबा है और इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल करना आसान होता है। पहले मैं लंबे शॉट नहीं लगा पाता था लेकिन समय के साथ ऐसा करना भी सीख गया।’
बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा 5वां टेस्ट शतक
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 119 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 छक्के और 10 चौक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह WTC के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है जिन्होंने इस चैंपियनशिप में 9 शतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत के सैकड़ा से गर्दिश में गया इस विकेटकीपर का करियर, माना जा रहा था टीम इंडिया का बेस्ट फ्यूचर