टीम इंडिया से रोहित ने काटा शुभमन गिल का पत्ता, इस 22 साल के खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट में दिया मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया से रोहित ने काटा शुभमन गिल का पत्ता, इस 22 साल के खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट में दिया मौका

Shubhman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के लिए अब तक निराशाजनक रही है. लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल का निराशाजनक प्रदर्शन इस सीरीज में भी जारी है. सीरीज की पहली 3 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. ऐसे में टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं और वे टीम से ड्रॉप भी हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा, आइये जानते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में...

इस खिलाड़ी की वजह से ड्रॉप होंगे Shubhman Gill

Shubhman Gill Shubhman Gill

शुभमन गिल (Shubhman Gill) का लगातार खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है और ऐसी पूरी संभावना है कि उन्हें अगले टेस्ट में ड्रॉप किया जा सकता है. दरअसल, तीसरे टेस्ट में टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी तय है. कोहली की वापसी किसी न किसी बल्लेबाज की टीम में जगह को खतरा पैदा करेगी और वो बल्लेबाज गिल हो सकते हैं. किंग के टीम में आने की वजह से प्रिंस को बाहर होना पड़ सकता है.

यशस्वी जायसवाल से लेनी चाहिए गिल को सीख

IND vs ENG

शुभमन गिल (Shubhman Gill) को यशस्वी जायसवाल से प्रेरणा लेने की जरुरत है. लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा गिल जहां लगातार फ्लॉप होने के बावजूद अपने खेल पर काम नहीं कर पा रहे हैं वहीं जायसवाल ने अपने छठे टेस्ट में ही दोहरा शतक जड़ते हुए टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है. जायसवाल न सिर्फ बड़ी पारी खेल रहे हैं बल्कि जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचा रहे हैं. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन की पारी खेल उन्होंने यही किया.

पिछली 12 पारियों में अर्धशतक भी नहीं जड़े सके हैं गिल

Shubhman Gill

शुभमन गिल (Shubhman Gill) की टीम इंडिया में जगह को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिछली 12 टेस्ट पारियों में उनके एक भी अर्धशतक नहीं है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रहा है. गिल ने 22 टेस्ट की 40 पारियों में 1097 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

Virat Kohli Ind vs Eng yashasvi jaiswal Shubhman Gill