23 साल के Shubman Gill ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ दिया Sachin-Sehwag का बड़ा रिकॉर्ड

Published - 25 Nov 2022, 01:29 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:24 AM

23 साल के Shubman Gill ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ दिया Sachin-Sehwag का बड़ा रिकॉर...

Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय अपने न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है जहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए धवन के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. गिल ने अपनी इस पारी के साथ ही क्रिकेट इतिहास में अपना नाम जोड़ लिया है. गिल ने भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है.

Shubman Gill ने तोडा सचिन - सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड

Shubhman Gill
Shubhman Gill

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है. 23 साल के गिल ने 65 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही गिल भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी पहली 8 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन पर आ गये है. बता दें अभी तक गिल ने 8 पारियों में ओपनिंग की है और कुल 401 रन बना लिए हैं. तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में बतौर ओपनर पहली पारियों में 352 रन बनाए थे, वहीं सहवाग ने 362 रन.

गिल के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 13 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेले है. 11 टेस्ट मैचों में 30 से ज्यादा की औसत से वो 579 रन बनने में कामयाब रहे है. साथ ही 13 वनडे मैचों में उन्होंने 57.18 की शानदार औसत से 629 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शामिल है.

भारत को मिली 7 विकेट से हार

NZ vs IND 1st ODI Team India Villian

IND vs NZ के बीच पहले वनडे मुकाबले में आज टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. भारत के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई. शुभमन गिल (Shubhman Gill), कप्तान शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलवाई. सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत आज के मुकाबले में नाकाम रहे. इसके बाद अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने एक आतिशी पारी खेलकर टीम स्कोर को 300 से पार पहुंचाया.

307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और फिन एलन के रूप में पहले विकेट 35 से स्कोर पर तथा 68 रन पर दूसरा विकेट कौन्वे के रूप में गिरा. टीम का तीसरा विकेट डेरिल मिचेल के तौर पर 88 के स्कोर पर गिर गया था. इसके बाद क्रीज़ पर आये टॉम लेथम में तेज़ी से बल्लेबाज़ी करना शुरू किया. कप्तान केन (Kane Williamson) जहां एक तरफ विकेट पर टिक पर खेल रहे थे वही लेथम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 104 गेंदों में 145 रन की तूफानी पारी खेली. साझेदारी का दोहरा शतक लगाकर विल्लियमसन और लेथम ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करवाई.

Tagged:

IND vs NZ Shubhman Gill sachin tendulkar NZ vs IND India Tour of New Zealand 2022