इस भारतीय युवा क्रिकेटर ने ब्रेडमैन का रिकॉर्ड किया धराशाही,अब कोहली से हो रही तुलना

Published - 26 Jan 2018, 07:01 PM

खिलाड़ी

एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी लाज बचाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है,तो वहीं दूसरी तरह न्यूजीलैंड में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का जलवा छाया हुआ है। राहुल द्रविड़ से क्रिकेट के गुर सीखने वाले अंडर-19 के युवा स्टारों ने दुनिया की धुरांधर टीमों को धूल चटा दी है। जिनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। इस पूरे विश्व कप में एक भारतीय युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को सकते में डाल दिया है। इस बल्लेबाज का नाम है शुभमन गिल। आइए जानते हैं इनके रिकॉर्ड के बारे में...

ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को किया धराशयी

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया है। बता दें डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात छोड़ों अभी तक कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं पहुंचा। लेकिन शुभमन गिल दुनिया के पहले ऐसे यूथ बल्लेबाज बन गए हैं,जिन्होंने 1000 से ज्यादा रनों में अपना स्कोर 100 से ऊपर रखा। शुभमन गिल का औसत 101.60 रहा।

सभी मैचों में लगाया शतक

शुभमन गिल से जुड़ी एक खास बात ये है कि शुभमन गिल अभी तक वर्ल्ड कप के सभी मैचों में अर्द्धशतक से कम रन नहीं बनाए। ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

1- पहले मैच में शुभमन गिल ने शानदार पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली। इस पारी में गिल ने 54 गेंदों पर 63 रन बनाए। भारत ने इस मैच में 100 रनों से जीत दर्ज की।

2- अपने दूसरे मैच में शुभमन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 90 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत इस मैच में भी विजयी रहा।

3- बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गिल ने एक बार फिर कमान कर दिया। शानदार पारी खेलते हए शुभमन ने 94 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। जिसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

शुभमन से जुड़ी कुछ बातें

पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। शुभमन गिल अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। वो अपनी जिम से फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं।

गिल की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए इनकी तुलना अब विराट कोहली जैसे स्टार क्रिकेटर से होने लगी है।गिल दो बार जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। बीसीसीआई अवॉर्ड सेरेमनी में कप्तान विराट कोहली के साथ शुभमन गिल दिखे थे। शुभमन गिल बार्सिलोना क्लब के बड़े फैन हैं।

Tagged:

विराट कोहली शुभमन गिल अंडर-19 वर्ल्डकप