राजस्‍थान रॉयल्‍स को मिला 26 साल का धाकड़ बल्लेबाज,  युवराज सिंह के तरह सिर्फ छक्के में करता है डील

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 के विजेता को लेकर हुई भविष्यवाणी, कैरेबियाई खिलाड़ी ने बताया ये टीम जीतेगी इस बार ट्रॉफी

आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर  क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंजतार कर रहे है. इस साल आईपीएल में मजा दोगुना होने चा रहा है. इस बार खिताब जीतने के लिए 10 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. गुजरात और लखनऊ की टीमों ने भी धाकड़ खिलाड़ियों को चुना है, जो मैदान पर छक्के-चौके की बरसात करते हुए मैदान पर नजर आने वाले है. वही राजस्थान की टीम में भी विस्फोटक बल्लेबाजी की कमी नहीं है. मेगा ऑक्शन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने एक धाकड़ बल्लेबाज को खरीद कर टीम में शामिल किया है, जो लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर है.

युवराज सिंह को मानता है अपना आदर्श

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) टीम की कमान संजू सेमसन के हाथों में होगी. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को हैदराबाद के विरूद्ध खेलेगी. उससे पहले उनके एक खिलाड़ी वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. उस खिलाड़ी का नाम है शुभम गढ़वाल (Shubham Garhwal) है. जिसको टीम ने मेगा ऑक्शन में  20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था.

गढ़वाल नागपुर में टीम के पूर्व टूर्नामेंट शिविर से जुड़ गये हैं. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान है. शुभम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. उन्हें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह बल्लेबाजी करना पसंद है. उनको क्रिकेट में अपना आदर्श मानते है.  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर (कॉल्विन शील्ड) क्रिकेट प्रतियोगिता (Colvin Shield Rajasthan 2021) में 12 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाकर कारनामा भी कर चुके है.

ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्सहित है Shubham Garhwal

Shubham Garhwal

आईपीएल में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते है.आईपीएल से कई बड़े खिलाड़ी निकले है. जिन्होंने टीम इड़िया में अपनी पहचान स्थापित की. वही 26 साल के युवा बल्लेबाज को राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम  में खेलने का मौका मिलेगा. जिससे लेकर शुभम गढ़वाल काफी खुश है. शुभम गढ़वाल ने कहा कि

रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने में मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैं खुद राजस्थान से हूं और यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है. मैंने अपने माता-पिता के चेहरों पर जो खुशी देखी, वो मुझे टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रेरित करती है.'

yuvraj singh rajasthan royals IPL 2022