शुभमन गिल-सिराज समेत इन पांच खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप 2024 से किया जा सकता है बाहर, माने जा रहे थे सबसे बड़े दावेदार

Published - 04 Apr 2024, 07:43 PM

शुभमन गिल-सिराज समेत इन पांच खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप 2024 से किया जा सकता है बाहर, माने जा रहे...

T20 world Cup 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है. टूर्नामेंट में अब तक 15 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं. कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है, जबकि कई खिलाड़ी अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की बात करें तो इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहद ही खराब रहा है.

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता टी-20 विश्व कप 2024(T20 world Cup 2024) से साफ हो सकता है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं गिल और सिराज समेत 5 ऐसे खिलाड़ी की, जिनको टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीयी टीम से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

T20 world Cup 2024 से बाहर हो सकते है मोहम्मद सिराज

  • आरसीबी की ओर से आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे मोहम्मद सिरज का प्रदर्शन अब तके बेहद ही निराशजनक रहा है. सिराज ने अब तक खेले गए 4 मैच में खराब गेंदबाज़ी की है.
  • आईपीएल 2024 से पहले सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बने थे. जहां पर उन्होंने खासा कमाल नहीं किया था.
  • इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी सिराज का जादु नहीं चल सका. वहीं इन दिनों भी वे आरसीबी के लिए खासा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
  • अब तक खेले गए 4 आईपीएल मैच में सिराज ने 10.47 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च कर केवल 3 ही विकेट हासिल किया है.

ईशान किशन

  • मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को कुछ माह पहले ही बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. वे बोर्ड के कहने के बाद भी घरेलू टूर्नांमेंट में हिस्सा नहीं ले रहे थे.
  • जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ईशान टी-20 विश्व कप 2024 में वापसी कर लेंगे.
  • लेकिन अब तक खेले गए 3 मुकाबले में ईशान का बल्ला नहीं चल सका है. वे पहले मैच में गुजरात के खिलाफ गोल्डेन डक का शिकार हुए थे.
  • इसके बाद एसआरएच के खिलाफ 34 और राजस्थान के खिलाफ 16 रनों का योगदान दिया है. वे आईपीएल 2024 में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी

शुभमन गिल

  • हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में ट्रेड हो जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया था.
  • लेकिन कप्तानी के बोझ को गिल शायद अब तक सही ढंग से संभाल नहीं पाए है. आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले गिल इस सीज़न बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं.
  • अब तक खेले गए 3 मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका है. वे एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं कर पाए हैं. इस लिहाज़ से भी उनका पत्ता टी-20 विश्व कप 2024 से साफ हो सकता है. गिल ने अब तक खेले गए तीन मैच में 31,8 और 36 रनों की पारी खेली है.

रवींद्र जडेजा

  • आखिरी गेंद पर आईपीएल 2023 में चौका जड़ कर सीएसके को पांचवा खिताब जीतान वाले हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का लिस्ट में चौथा नाम आता है.
  • उन्हें भी टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर किया जा सकता है. जडेजा ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी खासा कमाल नहीं कर सके हैं.
  • जडेजा गेंदबाज़ी में संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैच में 1 विकेट अपने नाम किया है. आरसीबी और गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.
  • जबकि दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट झटके थे. जड्डू इस बार धीमी बल्लेबाज़ी भी कर रहें हैं.

रवि बिश्नोई

  • अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि बिश्नोई को टी20 विश्व कप 2024 में मौका दिया जा सकता है.
  • लेकिन आईपीएल 2024 में इस गेदबाज़ ने अब तक खासा प्रदर्शन नहीं किया है. बिश्नोई ने अब तक खेले गए तीन मैच में 9.60 की खराब इकोनॉमी रेट के साथ केवल 1 ही विकेट ले पाए हैं.
  • खराब गेंदबाज़ी को देखते हुए टी-20 विश्व कप से वे बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN team india Mohammed Siraj ravindra jadeja T20 World Cup 2024 ravi bishnoi