IPL 2021: श्रीवत्स गोस्वामी ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए दान किए 90 हजार

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: श्रीवत्स गोस्वामी ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए दान किए 90 हजार

भारत में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के रोमांच के साथ ही दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी कोरोना भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस बीमारी की वजह से देश में रोजाना हजारों लोगों की मृत्यु हो रही है.

कोरोना की दूसरी लहर से जन और धन दोनों का ही नुकसान हो रहा है. यही नहीं पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की भी किल्लत भी हो रही है. सबसे ज्यादा कमी तो ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही है.  ऐसे में एक और आईपीएल खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी (Shrivats Goswami) ने दान किया है.

गोस्वामी (Shrivats Goswami) ने दान किए 90 हजार रूपये

(Shrivats Goswami)

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. साथ ही बढ़ रही है ऑक्सीजन की कमी. पूरे देश में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. कुछ लोगों के पास पैसों की कमी का कारण ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है.

ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Shrivats Goswami) ने ऑक्सीजन के लिए 90 हजार रुपयों का दान दिया है. उन्होंने यह दान डोनेटकार्ट नामक संस्था को यह दान दिया है. जिसके बाद कम्पनी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

अन्य लोगों से भी दान करने का किया आग्रह

गोस्वामी ने संस्था को रुपये दान देने के बाद लीग के अन्य खिलाड़ियों से भी इस आपदा के समय दान करने का आग्रह किया है. उन्होंने यह बात ट्वीट कर के अपील की है. आपको बता दें कि श्रीवत्स (Shrivats Goswami) ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. उन्होंने कहा है कि देश में कई ऐसे संगठन हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर को उपलब्ध करवाने के लिए दान ले रहे हैं.

पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भी दिया दान

pat and lee

आपको बता दें कि श्रीवत्स (Shrivats Goswami) से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने भारत में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के कारण हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए दान किया है. परसों कंगारू खिलाड़ी और कोलकाता नाईट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 50 हजार डॉलर दान किए थे, तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी 1 बिटक्वाइन का दान दिया है. भारत में 1 बिटक्वाइन की कीमत 41 लाख रूपए के बराबर होती है.

सनराइजर्स हैदराबाद ब्रेट ली पैट कमिंस कोरोना वायरस आईपीएल 2021 श्रीवत्स गोस्वामी