एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (Shri Lanka) के बीच खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का टाइटल छठी बार अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बड़े मुकाबले में फ्लॉप साबित हुई. उनके बल्ले श्रीलंका के गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
जिसके चलते पाकिस्तानियों की खिताब जीतने की ख्वाहिश एक बार फिर अधूरी रह गई. वहीं राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रही श्रीलंका के लिए एशिया कप राहत लेकर आया. चलिए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पर कितनी ईनामी राशि की बौछार हुई.
Shri Lanka क्रिकेट टीम पर हुई पैसों की बरसात
श्रीलंका (Shri Lanka) क्रिकेट टीम जिसे शुरूआत में सबसे कमजोर टीम के रूम में देखा जा रहा था पहला मैच हारने के बाद इस टीम के खिलाड़ियों ने बता दिया कि लंकाई देश के हालात भले ही ठीक ना हो, लेकिन ये एशिया कप हमारा है और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस बात को सही सबित करके भी दिखा दिया. बता दें कि राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही श्रीलंका के लिए एशिया कप का खिताब जीतना राहत लेकर आया है.
पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में हराने के बाद श्रीलंकाई (Shri Lanka) टीम मालामाल हो गई है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद श्रीलंकाई टीम को (1.5 लाख डॉलर) यानि लगभग 1.20 करोड़ रुपये दिए गए हैं जबकि हारने वाली टीम यानि पाकिस्तान कोकरीब 60 लाख रुपये (75 हजार डॉलर) प्राइज मनी के रूप में मिले हैं.
शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों पर भी हुई पैसों की बर्षा
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने फाइनल मुकबाले में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. उन्होंने 17 ओवर में पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजकर मैच रुक अपनी और मोड़ लिया.
जिसके बाद पाकिस्तान की टीम कमबैक नहीं कर पाई और कसी हुई गेंदबाजी से चलते 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके लिए आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों पर भी मोटी रकम अदा की.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि उन्होंने 6 मैचों में 7.39 की शानदार इकॉनॉमी से कुल 9 विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से सम्मानित किया. जिसकी ईनामी रकम लगभग 11.94 लाख रूपये है.
भानुका राजपक्षे बने प्लेयर ऑफ द
जब-जब एशिया कप 2022 को याद किया जाएगा. तब-तब भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की 71 रनों की शानदार पारी को याद किया जाएगा, क्योंकि 58 रन के स्कोर पर श्रीलंका के 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन भानुका राजपक्षे ने हार नहीं मानी और अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 71 रन ठोक डाले.
जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर बन सका. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के लिए भानुका राजपक्षे प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब मिला. जिसकी इनामी राशि करीब 4 लाख रुपये हैं.
अशीन बंडारा ने पकड़ा बेस्ट कैच ऑफ द मैच
जबकि सब्सीट्यूट प्लेयर के तौर पर फिल्ड़िंग करने आए अशीन बंडारा ने (Ashen Bandara) ने प्रमोद मधुशन के ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार का बॉउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा था. जिसके लिए अशीनको बेस्ट कैच ऑफ द मैच के चुना गया. जिसकी इनामी रकम लगभग 2.4 लाख रूपये हैं.
Asia Cup 2022: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 281 रन
विराट कोहली (भारत) – 276 रन
इब्राहिम जादरान (AFG) – 196 रन
Asia Cup 2022: सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 11 विकेट
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 9 विकेट
शादाब खान (पाकिस्तान)- 8 विकेट
Shri Lanka ने कब-कब एशिया कप किया अपने नाम
पहली बार साल: 1985- श्रीलंका
दूसरी बार साल: 1997- श्रीलंका
तीसरी बार साल:2004- श्रीलंका
चौथी बार साल:2008- श्रीलंका
पांचवी बार साल:2013- श्रीलंका
छठी बार साल: 2022- श्रीलंका (टी-20)