श्रेयस अय्यर के शतक से बर्बाद हुआ रोहित के दोस्त का करियर! अब कभी नहीं मिलेगा प्लेइंग-XI में मौका

Published - 24 Sep 2023, 12:52 PM

Shreyas Iyer के शतक से बर्बाद हुआ रोहित के दोस्त का करियर! अब कभी नहीं मिलेगा प्लेइंग-XI में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले वनडे में दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए थे. लेकिन कहते हैं ना दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. इदौर में खेले गए दूसरे में वनडे में अय्यर ने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने इस मैच में कोई जोखिम नहीं लिया.

श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा किया. उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के जिगरी यार के करियर पर खतरा मंडराने लगा है. श्रेयस अय्यर की फॉर्म के बाद रोहित के दोस्त का विश्व कप की प्लेइंग-11 से पत्ता कट सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shreyas Iyer ने ठोका शतक

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि उन्हें एशिया कप में मौका मिला था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पीठ की इंजरी दोबार उबर आई थी. जिसकी वजह से उन्हें रेस्ट लेना पड़ा. मगर अय्यर विश्व कप से पहले अब पूरी तरह से फीट नजर आ रहे हैं.

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. अय्यर का यह वनडे करियर का तीसरा शतक है. अय्यर की इस पारी के बाद रोहित शर्मा के दोस्त ईशान किशन की जगह खतरे में पड़ गई है. श्रेयस की फॉर्म के बाद ईशान का विश्व कप की प्लेइंग-11 में जगह मिल पाना मुश्किल हो सकता है.

ईशान का विश्व कप की प्लेइंग-11 मौका मिलना हुआ मुश्किल

Ishan Kishan
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फॉर्म में आने के बाद एक चीज क्लीयर हो गई है कि वह विश्व कप में नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं. क्योंकि नंबर-3 पर विराट कोहली खेलेंगे. उनके स्थान से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. ऐसे में जिस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 बाहर किया जा सकता है वह खिलाड़ी विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) हो सकते हैं.

उनका हालांकि फॉर्म भी कोई खास नहीं रहा है.जिसकी वजह से उनकी वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे. यह बात तय है. ऐसे में उनका एज ए कीपर भी टीम में खेल पाना संभव नही हैं.

भारत की विश्व कप में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल ने ODI में ठोका 6वां शतक, फिर राहुल द्रविड़ की सामने झुकाया सिर, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

ISHAN KISHAN World Cup 2023 shreyas iyer
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर