DCvsSRH, QUALIFIER 2: फाइनल में पहुँचने के बाद श्रेयस अय्यर ने बताई ख़िताब जीतने के लिए अपनी रणनीति
Published - 08 Nov 2020, 08:00 PM

Table of Contents
आईपीएल के जारी सीजन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंच चुकी है वहीं दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें दिल्ली कैपिटल कितने मुकाबले में जीत कर फाइनल में जगह बनाया अब मुंबई और दिल्ली के बीच 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
दिल्ली के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जिसके बदौलत दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान 189 रन बनाए, फिर जब मैदान पर लक्ष्य का बचाव करने टीम उतरी तो टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके कारण हैदराबाद टीम 20 ओवर में 172 रन बना सकी।
जिसके बदौलत मैच में 17 रनों से जीत मिली और दिल्ली ने पहली बार फाइनल में जगह बनाया। मैच में जीत के बाद जब श्रेयस अय्यर से इस जीत के बारे में पूछा गया तो वह काफी खुश नजर आए।
मैच में जीत के बाद बोले श्रेयस अय्यर
मैच में जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी के दौरान कहा कि-
"यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव है हमने इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच को एक बेहतरीन तरीके से जीता। इस मैच में प्रत्येक खिलाड़ी ने जो प्रयास किया उससे मैं बेहतर खुश हूं। कप्तान बनने के बाद कई जिम्मेदारियां सामने आते हैं और मैंने बहुत चीजें सीखा। हमारे कोच और सपोर्ट स्टाफ का सपोर्ट काफी बेहतरीन है"
"मैच में हम 10 रन प्रति ओवर के रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हम जानते थे कि राशिद खान बीच में घातक हो सकता है हमारी योजना उसे विकेट नहीं देने की थी। बल्लेबाजी करते समय शुरुआती में पिछले कुछ मैचो से अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। तेजी से स्टार्ट की जरूरत थी हमने सोचा कि अगर स्टोइनिस बल्लेबाजी करने जाता है तो वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हमें बेहतरीन शुरुआत दिला सकता है"
फाइनल मैच के बारे में बोले श्रेयस अय्यर
इसी क्रम में फाइनल मैच के बारे में बोलते हुए अय्यर ने कहा की-
"उम्मीद है कि अगले मैच में हम ऐसे ही बेहतरीन खेलेंगे जो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ है मुंबई इंडियंस बड़ी टीम है, हम उस मैच में खुलकर खेल सकेंगे।"