श्रेयस-विराट-रोहित के सिर लटकी तलवार, टीम में जगह बचाने के लिए अब करना होगा ये काम

Published - 22 Oct 2025, 03:14 PM | Updated - 22 Oct 2025, 03:18 PM

Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की बारी है। इस दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) तैयार और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के ऊपर तलवार लटकी है।

ऐसा इस वजह से है क्योंकि पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत दोनों खिलाड़ियों के रन नहीं बने थे। चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे वनडे मुकाबले में इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी या नहीं इस पर विस्तार से आपको बताते हैं।

Virat Kohli रोहित- श्रेयस के सिर पर लटकी तलवार

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर यानी कल खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है और इस मुकाबले की तैयारी कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एडिलेड के मैदान पर पहुंचकर जमकर अभ्यास किया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने भी नेट में जमकर अभ्यास किया है। क्योंकि पहले वनडे में तीनों ही खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और फ्लॉप हो गए थे।

पहले वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 8 गेंद का सामना किया था और अपना खाता भी वह नहीं खोल सके थे। कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर पॉइंट की तरफ से शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें : IND-W vs NZ-W 24th Match Preview in Hindi: करो या मरो मुकाबले में कौन रखेगा सेमीफाइनल की उम्मीदें ज़िंदा? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

रोहित- श्रेयस अय्यर भी हुए थे सुपर फ्लॉप

वहीं अगर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने एक चौका जरूर लगाया लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान वह भी पूरी तरह से रिदम में दिखाई नहीं दे रहे थे, उन्हें हेजलवुड ने स्लिप में कैच आउट कराया। भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाउंसर का प्लान बनाया और उन्हें सिर्फ 11 रनों पर फंसा लिया।

टीम में जगह बनाने के लिए तीनों खिलाड़ियों को करना होगा यह काम

अब अगर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों खिलाड़ियों की बात की जाए तो अगर तीनों खिलाड़ियों को अपनी जगह टीम में बचाए रखनी है तो एडिलेड में होने वाले वनडे मुकाबले में हर हाल में रन बनाने होंगे।

अगर एडिलेड वनडे मुकाबले में तीनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं आते हैं तो फिर तीनों खिलाड़ियों की जगह पर सवाल उठ जाएगा। उसके बाद यह तीनों खिलाड़ी टीम से ड्रॉप भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एडिलेड में रोहित-विराट की अग्नि परीक्षा, एक चूक और हमेशा के लिए काट जाएगा टीम से पत्ता

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।