बॉलीवुड में अभिनेता श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) ने भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक कौन प्रवीण तांबे का पोस्टर शेयर किया है. वो इस फिल्म में भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे. इन दिनों बॉलीवुड में एथलीट्स की बायोपिक का काफी क्रेज है। इससे पहले कई बड़े फिल्मी सितारें खिलाड़ियों की भूमिका अदा कर चुके है. चाहे वो फिल्म एमएस धोनी, फिल्म 83, सभी फिल्में हिट साबित हुई वही विराट कोहली की पत्नी अनुष्का भी चकदा एक्सप्रेस में महिला क्रिकेटर झूलन के अवतार में नजर आएंगी. अब श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) ने भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे पर बनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है.
Shreyas Talpade ट्वीट ने कर दी जानकारी
https://twitter.com/shreyastalpade1/status/1500692491695099904
अभिनेता श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) की ये फिल्म प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित होगी. जिनकी मुख्य भूमिका में श्रेयस तलपडे निभा नजर आएंगे. लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने 41 की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग IPL में राजस्थान रॉयर्ल्स की ओर से खेलते हुए अपना डेब्यू किया था. जो उनके क्रिकेट के प्रति लगाव और जुनून को दिखाता है. प्रवीण तांबे ने कभी खुदपर उम्र को हावी नहीं होने दिया.
श्रेयस तलपडे ने ट्वीट कर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है. प्रवीण तांबे की बायोपिक कौन प्रवीण तांबे का पोस्टर शेयर किया है और इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. आप सभी को बता दें कि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म को 1 अप्रैल को हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.
कौन हैं प्रवीण तांबे?
Pravin Tambe के बारे में आपको बता दें कि, वह 20 साल की उम्र से ही रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी के रूप में डेब्यू करने के इच्छुक रहे हैं. उन्होंने इस सपने के लिए अगले दो दशकों तक इधर-उधर छोटे-मोटे काम करते हुए काम करना जारी रखा. अंत में, 2012 में, द्रविड़ (तत्कालीन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान) ने उन्हें आईपीएल में चुना.अगले साल, 42 वर्षीय तांबे ने मुंबई की रणजी टीम में जगह बनाई.
जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित, कौन प्रवीण तांबे? 1 अप्रैल को हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. दर्शक हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक "प्रेरक" सच्ची कहानी पर आधारित खेल नाटक का आनंद ले सकेंगे. इसमें आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और बूटरूम स्पोर्ट्स प्रोडक्शन द्वारा समर्थित किया जा रहा है।