श्रेयस-शिवम-अर्शदीप-जुरेल IN, सूर्या-जसप्रीत-ऋषभ-हार्दिक OUT....एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 11 Aug 2025, 11:03 AM | Updated - 11 Aug 2025, 01:34 PM

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एशिया कप 2025 में खेलने पर संशय मंडरा रहा है। भारत के लिए एशिया कप में हार्दिक एक गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, लेकिन अब उनका इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं।
9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का दल सामने आ गया है, जिसमें श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को टीम में जगह मिल सकती है तो हार्दिक पंड्या समेत कई स्टार्स प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें कि, पंड्या अगर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।
Asia Cup 2025 से हार्दिक पंड्या होंगे बाहर!
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी कोई मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था, इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब हार्दिक को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एंट्री के लिए टेस्ट से गुजरना होगा।
दरअसल, हार्दिक 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए जाएंगे। अगर वह इस टेस्ट में पास होते हैं तो फिर उनका एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अगर वह इस टेस्ट को पास करने से चूक जाते हैं तो फिर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Hardik Pandya set to undergo a routine fitness assessment on today & tomorrow at NCA ahead of the Asia Cup selection. [Pratyush Raj from TOI] pic.twitter.com/FSQ1s0CL9V
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
अब हार्दिक का चयन उनकी फिटनेस पर टिका हुआ है। अगर वह इसमें फेल होते हैं तो फिर बीसीसीआई उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बता दें कि, हार्दिक आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आए थे, जहां उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से धमाकेदार रहा था।
सूर्या हो रहे हैं रिकवर
न सिर्फ हार्दिक पंड्या बल्कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस प्रकिया से गुजर रहे हैं। सूर्या ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाई थी और अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं, बेंगलुरु में बीसीसीआई की मेडिकल टीम और फिजियो उनकी फिटनेस और उनकी ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दे रही है।
बता दें कि, सूर्या ने एक सप्ताह पहले एनसीए में नेट्स में बल्लेबाजी का एक वीडियो साझा किया था, साथ ही सूर्या व्यायाम और दौड़ लगाते भी नजर आए थे। अब देखना होगा कि सूर्या एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पूरी तरह से फिट होने में कामयाब होते हैं या फिर नहीं।
श्रेयस अय्यर की एंट्री!
भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की काफी लंबे समय बाद एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए श्रेयस अय्यर का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल, अय्यर ने आईपीएल 2025 में बल्ले से काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और एक कप्तान के तौर पर उन्होंने पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था।
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे और खिताब पर कब्जा जमाने में अहम किरदार निभाया था। अब उम्मीद है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से वह एक बार फिर टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। खास बात यह है कि अय्यर के टीम में शामिल होने से टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाजी मजबूत होती तो पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में अय्यर मैच का परिणाम बदलने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, दिग्वेश राठी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाई गई 15 सदस्यीय टीम सिर्फ संभावित है।
Tagged:
team india Suryakumar Yadav shreyas iyer hardik pandya Arshdeep Singh rishabh pant Dhruv Jurel Shivam Dube Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर