विराट कोहली के लिए खतरा बना ये बल्लेबाज, टीम में ले सकता है अब उनकी जगह
Published - 27 Feb 2022, 02:37 PM

Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनको बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद 10 दिनों के लिए बायोबबल ब्रेक के लिए भेजा था। विराट कोहली भारत के सुपरस्टार बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। वह दुनिया के हर मैदान पर अपने बल्ले से रन बना चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह अपनी धाकड़ फॉर्म खो चुके हैं। अब टीम इंडिया में उनकी तरह ही बैटिंग करने वाला एक प्लेयर आया है।
यह खिलाड़ी बन सकता है Virat Kohli के लिए खतरा
विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मुकाबले नहीं खेल पाए क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हे 10 दिनों के लिए बायोबबल ब्रेक के लिए भेजा था। उनकी गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ खूब रन लूटे हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर गेंदबाजों को अपनी नानी याद आ गई। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही शनदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 52 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।
वहीं दूसरे मैच में अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को मैच जिताया। भारतीय टीम 44 रनों पर अपनी दो विकेट खो चुकी थी। तब अय्यर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। अय्यर ने दूसरे टी20 मुकाबले में 74 रनों की नबाद पारी खेली। उन्हे अपनी धाकड़ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। श्रेयस के इस कातिलाना फॉर्म की वजह से टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खतरे में नजर आ रही है।
श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म
पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर ने अपनी कातिलाना बल्लेबाजी के से सबको अपना दीवाना बना दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अय्यर ने 80 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर को आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। केकेआर टीम ने मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है।
अय्यर अब तक आईपीएल के 87 मैच खेल चुके हैं इन मैचों में अय्यर ने 2375 रन बनाए हैं। अय्यर जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। नबंर तीन पर वह सफेंद गेंद के क्रिकेट में बड़ा कमाल करने का दम रखते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर