''ये शर्मनाक है'', IPL 2025 की बीच श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख निकाली अपनी भड़ास

Published - 21 Apr 2025, 12:48 PM

''ये शर्मनाक है'',  IPL 2025 की बीच श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख निका...
''ये शर्मनाक है'',  IPL 2025 की बीच श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख निकाली अपनी भड़ास  Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने खराब बल्लेबाजी की और 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसबी ने विराट कोहली कि नाबाद 73 रोनों शानदार पारी के दम 18.5 ओवर्स में जीत लिया. जिसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बहन को एक ग्रुप ने काफी ट्रोल किया. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और ट्रोलर्स की क्लास लगा दी.

Shreyas Iyer की बहन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव

Shreyas Iyer की बहन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव
Shreyas Iyer की बहन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव Photograph: ( Google Image )

पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब को आरबीसी के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद श्रेयस अय्यर की बहन को एक ग्रुप ने ट्रोल करने की कोशिश की और अय्यर के परिवार को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए काफी भुला-भला कहा. फैंस की यह बात श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर को नागवार गुजरी. उन्होने ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया. श्रेष्ठा अय्यर ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा,

''यह देखना वाकई निराशाजनक है कि लोग इतना नीचे गिर गए हैं. क्रिकेटर के सपोर्ट के लिए आए उनके परिवार को फैन के द्वारा हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जो लोग मुझ पर उंगली उठा रहे हैं उनकी मानसिकता न केवल हास्यास्पद है, बल्कि शर्मनाक भी है. मैं उन अधिकतर मैचों में मौजूद रही हूं, जिसमें भारत को जीत मिली है.''

''आलोचनाओ से मुझे कोई फ्रक नहीं पड़ा''

क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा गया है कि खिलाड़ियों के परिवार वाले मैदान पर टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं. अगर टीम जीतती है तो परिवार की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. मगर, टीम हार जाए तो ट्रोलर्स परिवार की आलोचना करने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करते हैं. अनुष्का शर्मा और धनश्री के केस में ऐसा पहले कई बार देखा चुका है.

लेकिन, श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर की बहन ने आलोचका सामने करने की दृढ दिखाया है. उन्होंने कहां कि मैं ऐसे में मैचों में मौजूद रही हूं जहां टीम इंडिया और अन्य टीमों को जीत मिली है. वो ट्रोलर्स से हार नहीं मानने वाली है बल्कि वो हमेशा सपोर्ट करने मैदान में आती रहेगी. उन्होंने आगे लिखा,

''मैं अपने भाई और उनकी टीम की एक पॉजिटिव सपोर्टर हूं और हमेशा रहूंगी. आपकी बिना मतलब की आलोचना मुझे नहीं हिला सकती है. यह सिर्फ आपकी अज्ञानता को दर्शाती हैं. जीतें या हारें, मैं उनका सपोर्ट करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी, क्योंकि असली सपोर्ट ऐसा ही होता है.''

यह भी पढ़े: अगले 20 साल क्रिकेट की दुनिया में राज करने को तैयार ये 2 खिलाड़ी, एक तो तोड़ सकता है सचिन के सारे रिकॉर्ड

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025 PBKS vs RCB