Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस समय दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां वे भारत की डी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच इंडिया बी के खिलाफ उनका तूफानी अर्धशतक देखने को मिला। उनका यह प्रदर्शन पहली पारी में गोल्डन डक का शिकार होने के बाद आया है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही उन्हें भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है। अगर अय्यर की टीम में फिर से वापसी होती है, तो टीम इंडिया से एक युवा बल्लेबाज की छुट्टी हो सकती है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Shreyas Iyer की टीम इंडिया में वापसी से इस खिलाड़ी का होगा नुकसान
टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इसी सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच टीम इंडिया की टीम के ऐलान से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दलीप ट्रॉफी में तूफानी अर्धशतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने ये 50 रन सिर्फ 37 गेंदों पर बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 गंगन चुंबी छक्का भी लगाया।
सरफराज खान के लिए बजी खतरे की घंटी!
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ये प्रदर्शन उन्हें टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी दिला सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर श्रेयस टीम इंडिया के लिए टेस्ट में वापसी करते हैं तो किस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। तो इसका जवाब है सरफराज खान। ये नाम सुनकर हर कोई चौंक सकता है।
लेकिन अगर अय्यर वापसी करते हैं तो उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अय्यर टेस्ट में भारत के लिए पांचवें नंबर पर खेलते हैं। लेकिन उनके बाहर होने के बाद सरफराज और केएल राहुल इस नंबर पर खेलने के दावेदार बन गए।
इस वजह से अय्यर को मिल सकती है प्राथमिकता
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के प्रबंधक ने केएल राहुल को पांचवें नंबर पर खेलाया । लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सरफराज खान के प्लेइंग 1 में शामिल होने की संभावना बढ़ जाती है।
लेकिन अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया में आते हैं तो उन्हें तरजीह मिलेगी। क्योंकि टीम मैनेजमेंट इस समय अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे रहा है। इसका अंदाजा राहुल को मौका दिए जाने से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर कप्तान, रहाणे- पृथ्वी शॉ की वापसी, सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान