Shreyas Iyer: टीम इंडिया बांग्लदेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को अगले महीने 3 टेस्ट के लिए भारत का दौरा करना है. जबकि टीम इंडिया को नवंबर में विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी.
लेकिन, उससे पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चयनकर्ताओं की नींद उड़ा रखी है. बता दें कि अय्यर लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. दलीप ट्रॉफी 2024 में भी उनका बल्ला शांत रहा. ऐसे में इस सीरीज टूर्नामेंट में उनके पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा.
Shreyas Iyer के पास आखिरी मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. उनके टीम में रहने से भारतीय बैटिंग ऑर्डर मध्य क्रम में काफी संतुलित नजर आता है. खराब परफॉर्म की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर का सिलेक्शन नहीं सका तो मध्य क्रम में भारतीय टीम लच्चर व्यवस्था में नजर आई.
केएल राहुल कोई खास रोल अदा नहीं कर सकें. अगर, दलीप ट्रॉफी में श्रेयस कोई शतकीय पारी खेल देते तो उनकी वापसी हो सकती थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें ईरानी कप 2024 में एक ओर चांस दिया है. यह उनका टीम इंडिया में वापसी करना आखिरी मौका हो सकता है.
दलीप ट्रॉफी 2024 में किया निराश
दलीप ट्रॉफी 2024 में साधारण प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बांग्लादेश के खिलाफ वापसी नहीं कर सके. अय्यर नौसिखिया गेंदबाजों के सामने एक-एक रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए.
अय्यर ने इंडिया डी की कप्तानी करते हुए 3 मैच खेले. जिनकी 6 पारियों में से वह 2 बार तो अपना खाता भी नहीं खोल सकते हैं. जबकि 1 बार 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, उनके बल्ले से 50 और 54 रन पारी जरूर देखने को मिली. लेकिन अपनी इन पारियों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता !
इंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. उस सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या उनकी मौजूदा परफॉर्म को देखते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो पाएगी? क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम से बाहर कर एक बार फिर ध्रुव जुरेल या सरफराज खान पर भरोसा दिखाएंगे?
ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस.