6,6,6,6,6,6..', रणजी में श्रेयस अय्यर का ‘शेर’ अवतार, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, क्लासिकल बैटिंग कर खेली 233 रन की पारी

Published - 21 Sep 2025, 07:36 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:38 PM

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के मध्यक्रम के होनहार बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में क्लासिकल बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया है। इस राइट हैंडर बैट्समैन ने विपक्षी टीम के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 233 रनों की मैराथन पारी खेली।

अय्यर की पारी धैर्य, टाइमिंग और आक्रामकता का बेजोड़ मिश्रण थी, जिसने गेंदबाजों को लय ढूंढने ही नहीं दिया। इस दोहरे शतक ने न सिर्फ लाल गेंद से उनकी साख फिर से जगाई, बल् चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इस 'शेर अवतार' पारी ने उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया के भविष्य के चयन के लिए चर्चा में ला दिया है।

Shreyas Iyer के बल्ले से धमाका

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर सबको याद दिला दिया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक क्यों माना जाता है। ओडिशा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में, अय्यर ने 228 गेंदों पर 24 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 233 रनों की मैराथन पारी खेली। उनकी यह पारी धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाते हुए क्लासिक बल्लेबाजी का एक उत्कृष्ट उदाहरण थी।

कप्तान अजिंक्य रहाणे के शून्य पर आउट होने के बाद, अय्यर ने दबाव को झेला, पारी को फिर से संभाला और फिर गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने के लिए अपनी रणनीति बदली। उनके दोहरे शतक ने न केवल ओडिशा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, बल्कि राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की संभावनाओं को भी फिर से जगा दिया। हालांकि यह मुकाबला नया नहीं है बल्कि पिछले रणजी सीजन 2024-25 का है।

ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों को खोल लेनी चाहिए क्रिकेट एकेडमी, अब टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजे हो चुके बंद

Shreyas Iyer को मिला लाड और शेडगे का जबरदस्त समर्थन

इस रणजी मुकाबले में दोहरा शतक जमां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जहां सुर्खियां बटोरीं, वहीं मुंबई के अन्य बल्लेबाजों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। अंगकृष रघुवंशी ने 92 रनों की संयमित पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की। बाद में, सिद्धेश लाड ने 337 गेंदों पर नाबाद 169 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला और अपने धैर्य से गेंदबाजों को निराश किया।

पारी के आखिर में, सूर्यांश शेडगे ने सिर्फ 36 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर तेजी से रन जोड़े और मुंबई को 600 रनों का आंकड़ा पार करने में मदद की। इन दोनों प्रयासों की बदौलत मुंबई ने 123.5 ओवरों में 4 विकेट पर 602 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी, जिससे ओडिशा के लिए मुकाबला बेहद मुश्किल हो गया।

मुंबई के स्पिन आक्रमण के सामने ओडिशा की मुश्किलें

मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने ओडिशा की पारी कहीं भी नहीं ठहरती। पहली पारी में सिर्फ संदीप पटनायक (102) ही टिक पाए, लेकिन टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। शम्स मुलानी (5/89) और हिमांशु सिंह (3/55) ने ओडिशा की पूरी टीम को 285 रनों पर ढेर कर दिया।

फॉलो-ऑन खेलने उतरी ओडिशा की टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और सिर्फ 214 रन पर सिमट गई। मुंबई के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और उनका कोई भी बल्लेबाज मैच बचाने वाली पारी नहीं खेल सका। साझेदारियों की कमी और स्पिन का सामना करने में नाकामी का उन्हें भारी नुकसान हुआ और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

Shreyas Iyer को नहीं मिला एशिया कप में मौका

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका घरेलू प्रदर्शन बार-बार चयनकर्ताओं को ध्यान खींच रहे हैं और बता रहे हैं कि वो वापसी के लिए तैयार हैं। चोट और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें टेस्ट से ब्रेक मिला था, लेकिन उन्होंने वापसी के लिए जो मेहनत की है, वह उनके आंकड़ों में साफ झलकती है।

आंकड़ों की बात करें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 811 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनका औसत 36.86 का रहा है। जबकि वनडे क्रिकेट में 70 मैचों में उन्होंने 2845 रन बनाए हैं। 48.22 की औसत से खेलते हुए श्रेयस ने 6 शतक व 17 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 51 मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 1104 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4,4..', रणजी में आया अर्जुन तेंदुलकर का सैलाब, गेंदबाजों पर नहीं दिखाई दया, महज इतनी गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास

Tagged:

team india shreyas iyer Ranji trophy Asia Cup 2025