Shreyas Iyer: 22 मार्च से सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मैच के साथ ही आईपीएल 2024 के शुरू होने का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी बैगलौंर के घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को सौंपी गई है. सभी 10 टीमों के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं और नेट पर जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में समस्या का दौर जारी है. एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
केकेआर टीम में इस बार बड़ा बदलाव हुआ है. स्पोर्ट स्टाफ में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को आने वाले सीज़न के लिए मेंटॉर भी बनाया गया है. इसके अलावा नियामित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी इस सीज़न वापसी हुई है, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब अय्यर ने केकेआर को एक और झटका दिया है, जिसके बाद टीम के तीसरी बार ट्रॉफी जीतने के सपने पर पानी फिर सकता है.
Shreyas Iyer को लेकर आई बुरी खबर
स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरूआती दो मैच में शामिल किया गया था. लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें आखिरी के तीन मुकाबलों से हाथ धोना पड़ा था. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अय्यर पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे.
वहीं अब आईपीएल सीज़न के आगाज़ होने से पहले उन्हें मुंबई के एक स्पाइन विशेषज्ञ ने सलाह दी है कि वे गेंद का बचाव करते समय अपना पैर ज्यादा आगे न बढ़ाएं. इससे उनकी समस्या में इज़ाफा हो सकता है. ऐसे में केकेआर (KKR) के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. अय्यर आने वाले सीज़न में खुलकर बल्लेबाज़ी करने से परहेज़ कर सकते हैं. जिसका भुगतान टीम को करना पड़ सकता है. क्योंकि इस मानसिक स्थिति के साथ खेलने पर कप्तान के प्रदर्शन पर प्रभाव दिखना लाजमी है.
इन शॉट को खेलने में हो सकती है दिक्कत
क्रिकेट में फ्रंट फुट को ही सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. बिना फ्रंट फुट का इस्तेमाल किए एक बल्लेबाज़ को कवर ड्राइव और स्टेप आउट कर शॉट खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्रिकेट के विशेषज्ञ बताते हैं कि बिना फ्रंटफुट का इस्तेमाल कर स्पिन गेंदबाज़ों को ढंग से नहीं खेला जा सकता है.
ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगर अपने फ्रंट फुट का इस्तेमाल खुल कर नहीं करेंगे तो उन्हें रन बनाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अय्यर ज्यादातर अपने रन फ्रंट फुट से ही बनाते हैं वे स्पिन गेंदबज़ों को स्टेप आउट कर छक्का जड़ने में माहिर भी हैं. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें पैर के साथ ज्यादा छेड़खानी करने से मना किया है. ऐसे में जाहिर तौर पर उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
आईपीएल 2023 से भी हुए थे बाहर
आईपीएल 2023 से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 का हिस्सा थे, उन्हें आखिरी मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे क्रिकेट के एक्शन से दूर हो गए थे. उन्हें पूरा सीज़न मैदान से बाहर होना पड़ा था. अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा था.
केकेआर ने 14 मैच खेलते हुए 6 मैच को अपने नाम किया था, जबकि 8 मुकाबले में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अंक तालिक में टीम का सफर 7वें स्थान पर खत्म हुआ था. अगर अय्यर गंभीर समस्या के कारण टीम से बाहर होते हैं तो एक बार फिर केकेआर को ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
खराब फॉर्म से जूझने के बाद फॉर्म में बल्ला
विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जमाने के बाद अय्यर का बल्ला खामोश हो गया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी मौके दिए गए थे, लेकिन खेली गई 4 पारियों में उन्होंने 31,6,0 और 4 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले में उन्होंने निराश किया.
अय्यर ने पहले मुकाबले में 35 और 13 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 27 और 29 रन बनाए थे. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. हालांकि बाद में उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 95 रनों की शानदार पारी खेलकर आईपीएल 2024 से पहले फॉर्म को प्राप्त कर लिया.
क्या पूरी तैयारी कर चुकी है केकेआर?
साल 2014 में केकेआर ने अपना आखिरी खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने लगातार 9 साल संघर्ष किया और अब तक अपना तीसरा खिताब नहीं जीत सकी है. लेकिन केकेआर के मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 में बड़ा बदलाव किया और कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है. मिनी ऑक्शन में केकेआर ने तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा गौतम गंभीर भी कोचिंग युनिट का अहम हिस्सा हैं. इस लिहाज़ से केकेआर इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की खूबसूरत गर्लफ्रेंड की फोटो आई सामने, देशी नहीं बल्कि विदेशी निकली कोहली की नई बहू