New Update
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों खराब दौर से गुर रहे हैं. उनके बल्ले से इंटरनेशनल तो छोड़िए घरेलू क्रिकेट में नौसिखिया गेंदबाजों के सामने भी रन नहीं बन रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए कप्तानी कर रहे हैं. अय्यर टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में इंडिया ए के खिलाफ एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, उनके इस खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.
Shreyas Iyer का दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप शो जारी
- दलीप ट्रॉफी का तीसारा मैच इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेला गया. इंडिया डी का नेतृत्व श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में हैं.
- इस मैच में कप्तान अय्यर बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पहली बारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा.
- वहीं दूसरी पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. लेकिन, बड़ी पारी खेलने में एक बार नाकामयाब साबित हुए.
- अय्यर बिना अधर्शतकीय पारी खेले 41 रनों पर ही आउट हो गए.
पहले मैच में नहीं कर सके कुछ कमाल
- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम ने दलीप ट्रॉफी का ओपनिंग मैच इंडिया डी के खिलाफ खेला था.
- इस मैच में अय्यर की टीम इंडिया डी को 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भी अय्यर कुछ खास नहीं कर सके.
- उनकी बैटिंग पर एक नजर डाले तो पहली बारी में श्रेयस 16 गेंदों में 9 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे.
- अय्यर पिछली 2 मैचों की 4 पारियों में 1 ही अर्धशतक लगा सके हैं.
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट भी कर सकता हैं पत्ता
- भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
- इस पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं.
- चयनकर्ता उन्हें फॉर्म में देखना चाहते हैं. लेकिन, दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने अभी 4 पारियों में जैसा निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
- उससे देखने के बाद ऐसा लगता हैं कि चयनकर्ता दूसरे टेस्ट से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.