वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे श्रेयस अय्यर, गंभीर-अगरकर इस बल्लेबाज की जगह मौका देने को हुए मजबूर
Published - 07 Sep 2025, 12:27 PM | Updated - 07 Sep 2025, 12:36 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer : भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत भी होने जा रही है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया की टीम में जगह बना सकते हैं। ऐसा होता है तो किस खिलाड़ी की जगह खाएंगे, इसका भी खुलासा हो चुका है।
Shreyas Iyer को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलेगा मौका
दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बीसीसीआई की हालिया घोषणा को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि अय्यर जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि अय्यर को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल मल्टी-डे सीरीज के लिए इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है।
यह इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में वापसी का मौका देने वाला है। रेवस्पोर्ट्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है, जिसके अनुसार मुंबई के इस बैट्समैन को सीरीज़ के लिए चुना जा रहा है। इसके तहत, भारत ए की कप्तानी भी तय हो गई है।
करुण नायर की जगह अय्यर को मिल सकती है जगह
अगर बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी दी है, तो निस्संदेह उनके बारे में चयनकर्ता विचार कर रहे। इस फैसले से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिल सकता है।
बशर्ते इंडिया एक लिए उनको अपने आपको फिर से साबित करके दिखाना होगा। अगर ऐसा होता है, तो उन्हें मौका मिल सकता है। हालाँकि, अगर अय्यर को मौका मिलता है और वह टीम इंडिया में शामिल किया जाते हैं, तो उन्हें किसकी जगह चुना जा सकता है यह बड़ा सवाल है। तो जाहिर है कि करूण नायर एक ऐसा विकल्प हैं जो इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके थे, उनकी जगह अय्यर ले सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर करूण ने किया था निराश
मालूम हो कि इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का प्रदर्शन सामान्य रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान, उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 25.62 की औसत से कुल 205 रन बनाए थे। ओवल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया था, जो 57 रन का था।
यह प्रदर्शन तब देखने को मिला जब उन्होंने 8 साल बाद वापसी की थी। ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम में उनकी जगह बनाना मुश्किल है। ऐसे में अगर उन्हें बाहर किया जाता है, तो बीसीसीआई उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आजमा सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहा है?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक शतक और पाँच अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 105 रन है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, जहाँ उनका औसत 70 से ज़्यादा है।
🚨 SHREYAS IYER IS COMING 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
- Shreyas Iyer in the scheme of things of Team India for the Test series Vs West Indies. The Captaincy of India A has come along the lines of that. (RevSportz). pic.twitter.com/GmDsNDT5gG
ये भी पढिए : 6,6,6,6,6,6..... विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का आया तूफ़ान, मात्र 49 गेंद पर जड़ दी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कई दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)(कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेट कीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों का कार्यक्रम
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टेस्ट | 2 अक्टूबर, 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10 अक्टूबर, 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रेड बॉल मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर