भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक खेले गए 2 मैच में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है. आखिरी वनडे मैच जीतने वाली टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाएगी. वनडे सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया था. हालांकि तीसरे वनडे से पहले के एक सीनियर बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया है. ये बल्लेबाज़ तीसरा मैच नहीं खेलेगा.
तीसरे मैच से बाहर हुआ अहम खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर रविवार को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले में भारत की ओर से अहम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद वे अब टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में जुट चुके हैं. ऐसे में वे तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर पड़ सकता है. बता दें कि वनडे सीरीज़ के बाद पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
पहले मैच में खेली अहम पारी
अय्यर ने अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 45 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 6 चौका अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 115.56 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 117 रनो का लक्ष्य 27.3 ओवर में ही पूरा कर लिया था. तीसरे वनडे मैच में उनकी कमी साफ तौर पर दिखाई दे सकती है. उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं उनके वनडे करियर पर नज़र डाला जाए तो अय्यर ने 59 वनडे मैच में 49.65 की औसत के साथ 2383 रनों को अपने नाम किया है.
आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह,आवेश खान, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी ने खेलने से किया मना, छोड़ा टीम इंडिया का साथ