Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है. माना जा रहा है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए भारतीय टीम 1983 और 2011 के बाद तीसरी बार वनडे क्रिकेट की विश्व चैंपियन बनेगी. फाइनल से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) याद आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत पर बड़ा बयान दिया है और विराट-रोहित या शमी नहीं बल्कि किसे मैच विनर बताया है. आइये जानते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में...
Yuvraj Singh ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल का मैच विनर
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे और फिर कीवी टीम को 327 पर समेटते हुए 70 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. जीत के बाद विराट कोहली और मोहम्मद शमी की काफी चर्चा हुई.
विराट ने जहां 50 वां वनडे शतक लगाया था वहीं शमी ने रिकॉर्ड 7 विकेट लिए थे लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के असली हीरो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) थे. युवराज ने कहा कि, 'विराट कोहली संभवत: दुनिया के महानतम बल्लेबाज हैं. लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम अगर बड़ा स्कोर बना सकी तो उसकी वजह श्रेयस अय्यर थे. जिन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी की.'
सेमीफाइनल का असली नायक है ये खिलाड़ी
सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 70 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 105 रन की पारी खेली थी. ये श्रेयस की पारी थी जिसने कभी भी भारत के रन रेट को डाउन नहीं होने दिया. ये श्रेयस की ही पारी थी जिसकी बदौलत भारत 397 के विशाल स्कोर तक पहुँच सका. ये श्रेयस की ही पारी थी जिसने न्यूजीलैेंड और भारत के बीच अंतर पैदा किया. यही वजह है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने श्रेयस को सेमीफाइनल का असली विजेता माना है.
विश्व कप 2023 में रहा है अय्यर का शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. शुरुआती कुछ मैचों में वे जरुर असफल रहे लेकिन एकबार जब उन्होंने रफ्तार पकड़ी तो फिर गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं. रोहित शर्मा (28 छक्के) के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे नंबर पर (24 छक्के) मौजूद श्रेयस ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 526 रन बनाए हैं. भारतीय टीम चाहेगी कि श्रेयस फाइनल में भी अपना फॉर्म बरकरार रखें और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरफ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरें.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए तैयार की गई ऐसी पिच, जिसकी रोहित-विराट ने कभी नहीं की होगी उम्मीद, हैरत में टीम
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य