3 मैच में 3 फिफ्टी मारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का प्लेइंग-XI से बाहर होना तय, ये है बड़ी वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shreyas Iyer

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लाबाजी की. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ सीरीज भी चुना गया. अय्यर श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त पारियां खेली हैं. अय्यर ने तीन मैचों में 174.35 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में कुल 204 रन बनाए. उसके बावजूद भी उनकी जगह टीम पक्की नजर नहीं आती है. इस समय भारत के पास टी20 फॉर्मेट के लिए एक से एक बढ़िया बल्लेबाज मौजूद है. वही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस खिलाड़ी के वापस आ जाने के बाद टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

विराट की वापसी पर श्रेयस अय्यर होंगे टीम से बाहर ?

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli)  को वेस्टइंडीज के तीसरे टी 20 मुकाबले से आराम दे दिया गया था और उनको श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज से भी आराम दिया गया. बड़ा सवाल ये है कि जब टी20 में विराट कोहली की वापसी होगी तो क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में बनाये रखा जाएंगा?

क्योंकि दोनों नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हैं. इस नंबर पर रिकॉर्ड शानदार है. अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रेयस अय्यर कहां पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठते हैं.क्योंकि टीम इंडिया मैनेजमेंट के नए थिंक टैंक के हिसाब से नंबर 4 पर ऋषभ पंत होंगे और नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव. नंबर 6 और 7 पर वेंकटेश अय्यर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी  मौजूद है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह विषय थोड़ा परेशान और सोचने पर मजबूर कर सकता हैं.

श्रेयस अय्यर के आकड़े हैं शानदार

shreyas iyer 3rd t20 match innings

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लगातार अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. इन्होंने आपीएल में बेहतर लीडरशिप को  नमूना पेश किया था. या फिर यूं कहें इस खिलाड़ी ने आईपीएल के जरिए अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया. क्योंकि श्रेयस अय्यर के आकड़े काफी अच्छे हैं.  श्रेयस अय्यर ने भी 36 टी20 मैचों में 36.77 की औसत से 809 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 140 के पार है. ये आंकड़े टी20 क्रिकेट के हिसाब से ठीक हैं. जो टीम में बने रहने के लिए संकेत देते हैं.

team india shreyas iyer IND vs SL IND vs SL 2022