भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा रहे हैं. हम बात कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बार भी आउट नहीं होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 3-0 से श्रीलंका को हरा दिया. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कौन सा नंबर है उनकी बल्लेबाजी के लिए ठीक रहेगा.
'तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना करेंगे पसंद'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराटो कोहली वेस्टइडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से ही विराट कोआराम दे दिया गया. जिन्होंने काफी लंबे समय से आराम नहीं दिया गया था. इसलिए कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेले. श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. जिन्होंने दोनों हाथों से महफिल लूट ली. वहीं श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के नंबर को लेकर खुलासा किया है कि उन्हें कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद हैं. उनके इस जबाव से विराट कोहली (Virat Kohli) का स्थान खतरें में पड़ सकता हैं. श्रेयस अय्यर ने कहा कि,
"बेशक इस प्रारूप में शीर्ष तीन क्रम के बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह बना सकते हैं। अन्यथा अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाने होते हैं।"
Shreyas Iyer ने तीनों मैचों में दिखा जलवा
भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर टीम स्थाई बने रहने का दावा ठोक दिया है. इस खिलाड़ी को बाहर निकालने से पहले मैनेजमेंट को सौ बार सोचने पडेगा. क्योंकि श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त पारियां खेली हैं. अय्यर ने तीन मैचों में 174.35 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में कुल 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूरी सीरीज में 20 चौके भी जड़े.
श्रेयस अय्यर के तीनों मैचों में बनाए गये रनो की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले मैच में 28 गेंदों पर नॉटआउट 57, दूसरे मैच में 44 गेंदों पर नॉटआउट 74 और तीसरे मैच में 45 गेंदों पर नॉटआउट 73 रनों की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अय्यर को मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से भी नवाजा गया. अय्यर भारत के लिए तीन मैचों की टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में तीन पारियों में कुल 204 रन बनाए। विराट कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 199 रन बनाए थे.