"सैमसन-हुड्डा के होते हुए उनका खेलना नहीं समझ आता" श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-XI में देख भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Published - 30 Jul 2022, 10:00 AM

Venkatesh Prasad reaction Shreyas Iyer

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन पर निशाना साधा है. उन्हें विराट कोहली की जगह पर बार-बार मौका दिया जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अय्यर का सिलेक्शन हुआ है. उन्हें पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बनाया गया. लेकिन वो इस मैच में बिना खाता खोले ही 0 पर आउट हो गए. जिसकी वजह से उनके सलेक्शन पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं.

Venkatesh Prasad ने अय्यर सिलेक्शन पर साधा निशाना

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन, संजू सैमसन दीपक हुड्डा के होते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन अय्यर इस मुकाबले में कोच और कप्तान की कसौटी पर खरे नहीं उतरे. वो इस मुकाबले में 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने उनके सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा,

'आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ सेलेक्शन को लेकर काफी चिंता की बात होनी चाहिए. जब आपके पास संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन जैसे प्लेयर हों तो फिर श्रेयस अय्यर को टी20 में खिलाना अजीबोगरीब है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल तो निश्चित तौर पर खेलेंगे, ऐसे में टीम को अपने सही बैलेंस पर काम करने की जरूरत है.'

भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया

भारत और वेस्टइंडीज के 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला गया. भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 68 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 190/6 का स्‍कोर बनाया. जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा.

Tagged:

IND vs WI 2022 Venkatesh prasad
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर