Team India: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को सफेद गेंद के साथ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा IND vs SL सीरीज़ की आधिकारिक तारीखों की घोषणा अभी बाकी है.
लेकिन, उम्मीद है कि यह सीरीज जुलाई- अगस्त के बीच खेली जा सकती है. इस सीरीज में उन 3 प्लेयर्स को को मौका मिल सकता है जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका नहीं मिल पाया.
1. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया गया.जबकि माना जा रहा था कि उन्हें रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान चुना चा सकता है.
लेकिन, जिस जगह गिल को टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिली को उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान बना दिया गया. वहीं अगले दौरे पर श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्होंने भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन से काफी मैच जीताए हैं,
2. हर्षित राणा
जिम्बाब्वे दौरे के लिए हर्षित राणा का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन, उसके बावजूद भी उन्हें 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला. राणा ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा किया
सचिन तेंदुलकर से लेकर गौतम गंभीर ने जमकर तारीफ की. वहीं इरफान पठान ने उन्हें टीम में मौका मिलेने की भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन, जिम्बाब्वेदौरे पर उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका है, लेकिन, चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में चांस दे सकते हैं.
3. वेंकटेश अय्यर
इस लिस्ट में आखिरी नाम ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर का है. जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. वेकटेश को जिम्बाब्वे चुना जाना चाहिए था, मगर उनकी फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
लेकिन जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में उनकी एंट्री टीम इंडिया (Team India) में हो सकती है. अय्यर नेटीम इंडिया के लिए 9 मैच खेले है. जिनकी 7 पारियों में 133 रन बनाए हैं. जबकि 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, ट्रॉफी जीतना तय