कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 51 गेंदों में 85 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन, उनकी ये पारी टीम के काम ना सकी. आईपीएल का 30वां मुकाबला केकेआर और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में केकेआर की टीम निधार्रित 20 ओवरों में 210 रन ही बना सकी और राजस्थान ने यह मुकाबला 7 रनों से जीत लिया.
वेंकटेश पर क्यों भड़के Shreyas Iyer ?
https://twitter.com/addicric/status/1516111965600378884
IPL 2022 के 30वें मुकाबले में केकेआर और राजस्थान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमें अंत तक संर्घष करती रहीं. लेकिन 7 रन से राजस्थान की टीम ने इस मैच में बाजी मार ली. मैच के 16वें ओवर में केकेआर की पारी के दौरान एक नजारा देखने को मिला. जहां कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दूसरा रन ना लेने पर वेंकटेश को फटकार लगा दी.
वेंकेटेश अय्यर बोल्ट की अंतिम गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर स्लैश कर दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया था. लेकिन, कप्तान दूसरा लेना चाहते थे. तब तक शिमरोन हेटमायर गेंद पकड़कर विकेटकीपर संजू सैमसन की तरफ फेंक चुके थे. उसके बावजूद भी श्रेयस अय्यर, वेंकेटेश पर चिल्लाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
दूसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान की टीम
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम निरंतर आगे बढ़ रही है. संजू सैमसन की कप्तानी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो रही है. संजू कप्तानी के साथ- साथ बल्ले से भी अपनी अहम योगदान निभा रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने अपना 6वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. जिसे 7 रन से जीत लिया. वहीं अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो, राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 में 4 जीत और 2 में मैचों में हार के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. जबकि कोलकाता छठवें नंबर पर है.