श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 63 रनों की अहम पारी खेली. उनके बल्ले से ये इनिंग उस दौरान निकली जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा दरकार थी. पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार खराब फॉर्म का सामना कर रहे ये श्रेयस के बल्ले से निकला लगातार दूसरा अर्धशतक है.
उन्होंने लगातार 2 मैचों में दो बड़ी पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है. मैच के दौरान उन्होंने (Shreyas Iyer) फील्डिंग के जरिए भीआसोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Shreyas Iyer ने मुंह बंद रखने का किया इशारा
दरअसल दूसरे निर्णायक मैच में अक्षर ने फील्डिंग के दौरान खुद की काबिलियत साबित की. उनके अनोखे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सिर्खियों में है. श्रेयस ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोवमैन पॉवेल का एक जबरदस्त कैच लपका और उनको 13 रन पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पॉवेल ने शार्दुल की गेंद पर कवर्स के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन, अय्यर ने इस कैच को लपकने के लिए एक भी मौका अपने हाथ नहीं जाने दिया और डीप कवर पर शानदार कैच लपका. इसके बाद उन्होंने अनोखा जश्न मनाकर इस कैच को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने मुंह बंद रखने का इशारा किया. अब अय्यर (Shreyas Iyer) का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
कैच छोड़ने की डिमांड कर रहे थे दर्शक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में अय्यर ने शमराह ब्रुक्स का फाइन लेग बाउंड्री पर कैच लपकने के बाद डांस के जरिए जश्न मनाया था और उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह को लेकर भी खुलासा किया था.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया था कि दर्शक उन्हें चिढ़ा रहे थे और कैच छोड़ने के लिए बार-बार रहे थे. इसलिए कैच लेने के बाद मैंने उनकी तरह डांस करने की कोशिश की. बात करें दूसरे एकदिवसीय मैच की तो शार्दुल के हाथ 3 सफलता लगी. जबकि दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए.
ऐसा रहा दूसरा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को संपन्न हुआ ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए. जवाब में भारत ने 2 गेंद पहले ही 8 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मुकाबले में जीत की भूमिका अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी निभाई और अंत तक क्रीज पर जमे रहे अक्षर पटेल ने 64 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलते हुए भारत को विजयी बनाया.
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1551389214960664576?s=20&t=pup9LrfDWq7j-XEFEDcLVg