श्रेयस अय्यर को बनाया गया बलि का बकरा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने के बाद BCCI ने कहीं का नहीं छोड़ा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shreyas Iyer को बनाया गया बलि का बकरा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने के बाद BCCI ने कहीं का नहीं छोड़ा

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं. उन्हें BCCI ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं अय्यर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया.

वहीं 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. उससे पहले चयनकर्ताओं ने उन्हें इस कमजोर टीम का कप्तान बनाकर बाहर करने का कारण खोज लिया है.

Shreyas Iyer ने इस कमजोर टीम क बनाया कप्तान

  • दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत 5 सितंबर से होने जा रही है. जिसके लिए BCCI ने 4 टीमों का ऐलान कर दिया है.
  • भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंडिया-A का कप्तान चुना गया है. उनकी टीम बाकी 3 टीमों से काफी कमजोर नजर आ रही है.
  • अय्यर की टीम में उनके अलावा कोई कोई बड़ा नाम नहीं दिखाई देते हैं. हालांकि, ईशान किशन को शामिल किया गया है.
  • लेकिन, वह काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में आते ही किशन के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.

अय्यर के अलावा टीम में नहीं है कोई भारतीय टीम का हिस्सा

  • इंडिया ए की बात करें को उस टीम में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की लंबी कतार है. इस टीम के शुभमन गिल को कप्तान चुना गया.
  • जबकि इंडिया ए में रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे,  कुलदीप यादव, खलील अहमद, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है.
  • लेकिन अय्यर की टीम में ऐसा कोई बड़ा नाम दिखाई नहीं पड़ता है. मध्य क्रम में देवदत्त पडिक्कल को खेलते हुए देखा जा सकता है.
  • जबकि ईशान किशन को अथर्व तायडे की पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह एक बड़ा चेहरा है. उनके अलावा आईपीएल खेलने वाले हर्षित राणा और तुषार देशपांडे को स्क्वाड में जगह दी गई है.

हारने पर अय्यर का टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस कमजोर टीम के साथ नॉकआउट मैच खेल पाना एक कड़ी चुनौती होगी.
  • अगर उनकी कप्तानी में इंडिया- डी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है या फिर खुद कप्तान का बल्ला नहीं चलता है.
  • तो ऐसे में चयनकर्ताओं को बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस को स्क्वाड से बाहर रखना आसान हो जाएगा.
  • सिलेक्टर उन्हें टीम से बाहर रखने पर उनके दिलीप ट्रॉफी के खराब प्रदर्शन को आधान बना सकते हैं,
  • ऐसे में श्रेयस अय्यर को अच्छा खेल दिखाकर अपनी दावेदारी टीम इंडिया के लिए पेश करनी होती है. हालांकि, ये टास्क उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है.

दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-डी का स्क्वाड़ : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

यह भी पढ़े: दिलीप ट्रॉफी में खेलने लायक भी नहीं बचा ये खिलाड़ी, 61 खिलाड़ियों के चयन के बावजूद 4 टीमों में नहीं मिली जगह

bcci shreyas iyer duleep trophy