विश्व कप से पहले श्रेयस अय्यर का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजेगा बल्ला, जल्द ही इस टीम का थामेंगे हाथ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shreyas iyer

भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 11 अक्टूबर शुरू हो गया है. जिसमें युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका होगा कि वो यहां अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचे. ताकि उन्हें भविष्य में टीम में जगह मिल सके. वहीं बड़ी खबर सामने आ रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो जाने के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर  (Shreyas Iyer) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Shreyas Iyer सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बिखेरंगे जलवा

shreyas iyer shreyas iyer

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रोहित की कप्तानी में अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिली था. जहां उन्होंने पहले मुकाबले में 50 और रांची में नाबाद 113 रनों की शानदार पारी. उनका यह प्रदर्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि अय्यर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

ऐसे में भारत में खेली जा रही घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी श्रेयस अय्यर कहर ढाते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले उन्होंने मुंबई की और से कई मैच जिताऊ पारियां खेली है. हालांकि श्रेयस को शुरूआती एक-दो मैच खेलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ सकता है, क्योंकि वो टी20 विश्व कप 2022 के लिए स्टैंड बॉय के तौर पर भारतीय टीम में हिस्सा है. जिसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ सकता है.

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है अय्यर

shreyas iyer shreyas iyer

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लगातार घरेलू क्रिकेट का आयोजन करा हैं. जिसे टीम इंडिया को नया टैलेंट मिस सके. वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास भी मौका होता है कि वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर सके. मिडिल ऑर्डर की रिढ कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है.

अय्यर ने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के देखने को मिले थे.  उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था हालांकि घालय के पुनीत बिष्ट ने 17 छक्के लगाकर यह धाराशायी कर दिया था.

shreyas iyer MUMBAI T20 World Cup 2022 Syed Mushtaq Ali Trophy 2022