World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका पूरा फायदा कंगारु टीम को मिला. उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाजी पूरी तरह से खामौश रखा.
जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने प्रेशर में एक के बाद एक अपने विकेट गंवा दिए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के चांस अधिक दिख रहे हैं. अगर भारत विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो इन 3 प्लेयर्स का करियर बर्बाद हो सकता है.
1. सूर्यकुमार यादव
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का चयन हुआ. जिसके बाद फैंस लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने हौरानी जाहिर की थी. क्योंकि इस प्रारुप में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. वह लगातार फ्लॉप चल रहे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जाताया. मगर सूर्या उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें. उन्होंनने 2, 49, 12 22, 2 और 1 रन की पारी खेली. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद भविष्य में ODI से पत्ता कट सकता है.
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस एतिहासिक मुकाबले में गिल से बड़ी उम्मीदें थी कि वह रोहित के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाते. लेकिन उन्होंने ऐसे नहीं किया और गलत शाट्स खेलकर अपना की कीमती विकेट गंवा दिया. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें आगामी सीरीज में बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
3. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर है. जिन्होंने पिछलो दो मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन फाइनल मुकाबले में अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाक कटा दी. उनके पास फाइनल जैसे बड़े मुकाबले हीरो बनने का पूरा मौका था. मगर अय्यर 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. अगर टीम इंडिया विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो अय्यर के ऊपर चयनकर्ताओं की गाज गिर सकती है.