IND vs ENG: चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस क्रिकेटर को मिल सकता है अगले वनडे मैच में मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shreyas iyer-suryakumar

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है, लेकिन श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) के तौर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. दरअसल मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया है, उनकी जगह टीम में कौन होगा, इसे लेकर अभी भी फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

पहले वनडे मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुए अय्यर

shreyas iyer

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे, और 9 गेंद पर 6 रन बनाकर सस्त में निपट गए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ फिल्डिंग करने उतरे अय्यर ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और बुरी तरह से चोटिल होकर वापस पवेलियन लौट गए.

दरअसल भारत की तरफ से मिले 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने जबरदस्त शुरूआत की, महज 7 ओवर में इंग्लिश टीम ने 50 रन बना लिए थे, और टीम इंडिया के परेशानी खड़ी कर दी थी. इसके बाद 8वें ही ओवर में टीम के लिए श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) के तौर पर बुरी खबर आई जब वो चोटिल हो गए.

इंजरी के चलते दूसरे वनडे मुकाबले से बाहर हुए अय्यर, इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

publive-image

दरअसल इंग्लैंड के खिलफ 8वें ओवर में कप्तान कोहली ने शार्दुल ठाकुर (shardul thakur) को उतारा, इस दौरान शार्दुल ने ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिस पर जॉनी बेयरस्टो ने एक करारा शॉट्स जड़ा. लेकिन इस शॉट्स को रोकने के लिए अय्यर (Iyer) आगे बढ़े और बाईं तरफ से डाइव लगाई. लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर गेंद गति से निकल गई और अय्यर अपना कंधा बुरी तरह से चोटिल कर बैठे. खबरों के मुताबिक अय्यर का कंधा डिसलोकेटेड हो गया है.

उनकी चोट इतनी गहरी थी कि, उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि, आखिरी उनकी जगह कप्तान या मैनेजमेंट किसे खिलाने का फैसला करेगा. तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि,  श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जगह टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) को डेब्यू कराने का फैसला कर सकती है. क्योंकि टी-20 सीरीज में भी सूर्यकुमार खुद को मध्यक्रम में साबित कर चुके हैं.

टी-20 सीरीज में भी खुद को साबित कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव

publive-image

हालांकि श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) तीसरे मैच में भी खेलेंगे या नहीं अभी इस पर किसी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. क्योंकि इसका फैसला उनकी इंजरी के हिसाब से लिया जाएगा. फिलहाल बात करें सूर्यकुमार की तो वनडे में उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकते है. टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में उन पर कप्तान कोहली ने भरोसा जताया था और दोनों ही मैचौं में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

विराट कोहली शार्दुल ठाकुर श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021