New Update
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों के मनोरंजन कर रहे हैं। अब तक कई खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया है। इस बीच एक खिलाड़ी ने बल्लेबाजी ने से तबाही मचाकर अजित अगरकर और उनकी अगुवाई वाली चयन समिति की नींदें उड़ा दी है। जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ समय पहले इस खिलाड़ी को दरकिनार कर दिया था, तो वहीं अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में कोहराम मचाकर इसने वापसी के लिए दावा पेश किया है।
Duleep Trophy 2024 में इस खिलाड़ी ने काटा गदर
- हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया के मध्यक्रम के खूंखार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की।
- इंडिया डी टीम की ओर से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में गदर काट दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा और अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने महज 44 गेंदों पर 65 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.73 का रहा। वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी कर श्रेयस अय्यर ने नौ चौके और एक छक्का लगाया।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पेश की दावेदारी
- दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला मैच IND vs BAN टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए काफी अहम था। बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की इस पर पैनी नजर थी।
- रिपोर्ट है कि बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम का ऐलान कर देगी। लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है।
- हालांकि, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वह 9 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉफी का सामना करना पड़ा था।
बीसीसीआई ने किया था नजरअंदाज
- गौरतलब है कि बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। इस साल के शुरुआत में उनके डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने की वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया।
- बता दें इंडिया डी टीम का सामना इंडिया सी से अनंतपुर में हुआ था। इसमें ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली सी टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था, जिसके चलते उनके हाथ में 4 विकेट से जीत लगी।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी खेल रहे 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू