"दूसरों पर छोड़ा तो...", 38 गेंदों में 38 रन की पारी खेलकर घमंड में चूर श्रेयस अय्यर, जीत के बावजूद अपनी ही टीम पर कसा तंज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"दूसरों पर छोड़ा तो...", 38 गेंदों में 38 रन की पारी खेलकर घमंड में चूर Shreyas Iyer, जीत के बावजूद अपनी ही टीम पर कसा तंज

Shreyas Iyer: रविवार 14 अप्रैल को केकेआर बनाम एलएसजी के बीच मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला गया. केकआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर से शानदार कप्तानी देखी गई. टीम के गेंदबाज़ों ने पहले शानदार गेंदबाज़ी की तो वहीं बाद में बल्लेबाज़ों ने अपना दम दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)भी काफी खुश दिखे. उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है और साथ ही अपने खिलाड़ियों पर तंज भी कस दिया.

दूसरे पर नहीं छोड़ना होगा- Shreyas Iyer

  • लखनऊ को 8 विकेट से हराने के बाद अय्यर पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने कहा
  • "काफी शानदार जीत हासिल की. गर्मी और विकेट सूखा होने के कारण जितना संभव हो सके धीमी गेंद फेंकना महत्वपूर्ण था. हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया.
  • जब हमें विकेट मिले तो इससे हमें आगे आकर आक्रामक प्रयास करने का फायदा मिला. गेंदबाजों ने जो चरित्र और रवैया दिखाया वह असाधारण था. यह दोहराता रहूंगा कि यह एक मजेदार टूर्नामेंट है और जितना संभव हो सके वर्तमान में रहना होगा.
  • इस पल को जब्त करना होगा और इसे किसी और पर नहीं छोड़ना होगा".

मैच का हाल

  • इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोल्स पूरन ने बनाए. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 45 रन बनाए.
  • उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. वहीं बदोनी ने भी 27 गेंद में 29 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर की ओर से फील साल्ट ने 47 गेंद में नाबाद 89 रनों की अर्धशतीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

Shreyas Iyer का औसतन प्रदर्शन

  • चोट के कारण आईपीएल 2023 में हिस्सा न ले सके श्रेयस अय्यर की ओर से आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है. उन्होंने पहले मैच में 0 और दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 39 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • इसके बाद दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 18 रन बनाए थे. वहीं सीएसके के खिलाफ उन्होंने 34 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में अय्यर ने 38 गेंद में 38 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ

shreyas iyer LSG VS KKR kkr vs lsg IPL 2024