भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में शिकायत की थी कि उनकी पीठ में दर्द है. जिसकी वजह से बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे.
यही कारण था कि अय्यर 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके. वहीं बीच में कुछ ऐसी भी खबरे सामने आईं थी कि वह IPL 2023 और WCT 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लेकिन अब इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया सामने
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इंजर्ड हो जाने के बाद बोर्ड के सूत्रों के अनुसार कहा गया था कि अय्यर पीठ की सर्जरी करवानी पड़ सकती है और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया था.
लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ सामने आया है कि वह वह सर्जरी नहीं कराएंगे. अगर अपनी सर्जरी करा लेंगे तो उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से बाहर होना पड़ा सकता है. वहीं अब अय्यर की इंजरी पर क्रिकबज की रिपोर्ट्स में दांवा किया गया हैं कि
''श्रेयस अय्यर फिलहाल सर्जरी के लिए नहीं जा रहे हैं. वह आईपीएल से ज्यादा वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने को बेताब है. सर्जरी उन्हें कम से कम 6-7 महीने के लिए बाहर कर देगी, इसलिए वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.''
Shreyas Iyer isn't going for the surgery for now. He's keen to be part of the World Cup more than the IPL. Surgery will rule him out for at least 6-7 months, that's why he doesn't want to take a risk. (Reported by Cricbuzz).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2023
अय्यर अपनी फिटनेस के साथ कर रहे हैं खिलवाड़
IPL 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इंजरी के चलते बाहर होने से केकेआर को बड़ा झटका लग सकता है. लेकिन उनके इस फैसले के बाद फ्रेंचाइजी ने राहत की सांस ली होगी.
अय्यर ने सर्जरी नहीं कराने का फैसला लिया है. इसके पीछे उनकी सोच का मकसद साफ है कि वह आईपीएल में मैदान खेलते हुए नजरआ सकते हैं, क्योंकि केकेआर ने उन पर मोटा पैसा खर्च किया है. हो सकता उन्हों इस वजह से सर्जरी नहीं कराते हुए खेलने का मन बनाया हो?
अय्यर को करना चाहिए परमानेंट इलाज
लेकिन वह अपने इस फैसले के बाद ज्यादा दिन मैदान में नहीं खेल सकते हैं. क्योंकि ऐसे कई उदारहण है साल 2019 और 2021 में हार्दिक बुरी तरह से बैक इंजरी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से 1 साल तक टीम से बाहर होना पड़ा लेकिन उन्होंने परमानेंट इलाज कराकर शानदार कमबैक किया.
ऐसे में कहा जा सकता है कि अय्यर को पर्मानेंट (ईलाज सर्जरी) कर लेनी चाहिए, पैन किलर खा कर कोई भी खिलाड़ी लंबा नहीं खेल सकता है, इस तरह के फैसलों से फिटनेस खराब होती है तो टीम इंडिया में उनका करियर खत्म हो सकता है,
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली हार से आग बबूला हुए रोहित शर्मा, BCCI पर हार का ठीकरा का फोड़ते हुए दे दिया ऐसा बयान