VIDEO: विराट के दुश्मन बन चुके स्पिनर को श्रेयस अय्यर ने जड़ा दनदनाता SIX, तो ड्रेसिंग रूम में झूम उठे कोहली, रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Mohit Kumar
New Update
VIDEO: विराट के दुश्मन बन चुके स्पिनर को श्रेयस अय्यर ने जड़ा दनदनाता SIX, तो ड्रेसिंग रूम में झूम उठे कोहली, रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंदौर टेस्ट मैच अपने दूसरे दिन कई उतार चढ़ाव लेकर आया। पहले ऑस्ट्रेलिया पहले सेशन के आखिरी आधे घंटे में 6 विकेट गंवा बैठी। तो वहीं भारत की पारी भी शुरुआती झटकों के बाद संभालती हुई नजर आई, जिसमें सबसे अहम भूमिका चेतेश्वर पुजारा की खूंटागाड़ बल्लेबाजी की रही। साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की छोटी लेकिन असरदार पारी के कारण टीम इंडिया पलटवार करने में कामयाब हुई। अय्यर की ओर से पारी में कई आकर्षक शॉट खेले गए। जिसमें से एक सिक्स ने विराट कोहली का भी दिल जीत लिया।

Shreyas Iyer के सिक्स पर झूम उठे Virat Kohli

No description available.

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पहली पारी में हासिल की गई 75 रनों को पछाड़ चुकी थी। 4 विकेट गंवाने के बाद मेजबानों की ओर से चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी कर रहे थे। एक छोर से पुजारा धीमी गति से रन बना रहे थे, ऐसे में अय्यर ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू कर दिया। पारी के 33वें ओवर में उन्होंने अबतक मेहमानों की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मैट कुनेहमन को ही अपना निशाना बनाया।

ओवर की चौथी गेंद पर कुनेहमन ने एक खींची हुई यानि छोटी लेंथ की गेंद डाली जो की घूमती हुई ऑफ साइड की ओर जा रही थी। ऐसे में अय्यर ने चालाकी से बैकफुट पर जाकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में छक्के के लिए मैदान से बाहर भेज दिया। यह शॉट इतना आकर्षक था कि ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली भी खुशी से ताली बजाने को मजबूर हो गए।

गौरतलब है कि विराट कोहली की खुशी का राज का यह भी हो सकता है कि इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में कुनेहमन ने ही विराट को अपना निशाना बनाया है। ऐसे में गेंदबाज की कुटाई देख उनका खुश होना तो बनता ही था, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631221398059491328?s=20

यह भी पढ़ें - VIDEO: नेथन लायन के सामने शुभमन गिल को हीरोगीरी दिखाना पड़ा भारी, क्रीज से बाहर निकलते ही हो गया काम-तमाम

Virat Kohli shreyas iyer ind vs aus